भारतीय नववर्ष मनाने के लिए कोयलांचल के मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे. नववर्ष स्वागत समिति की ओर से कोयलांचल के 325 मंदिरों में शाम साढ़े छह बजे एक साथ भारत माता की महाआरती की गयी.
धनबाद : शक्ति मंदिर में माता रानी की आरती के बाद मंदिर परिसर में माता भारती की महाआरती की गयी. इस दौरान 551 दीप जलाकर मां भारती के चरणों में वंदना की गयी. मनोज सेन, गौरव अरोड़ा, राजू अनुरागी ने भजन गाये. मौके पर श्री श्री भगवती जागरण कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरूण भंडारी, कोषाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा, राजीव सचदेवा, महाप्रबंधक चंद्रशेखर शास्त्री, सेवादार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
इधर, रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय रेल मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष विनय कुमार राय ने कार्यक्रम को आयोजित किया गया. डीआरएम भवन में भारत माता की फोटो रख कर माल्यार्पण किया गया.