अध्यक्ष का चुनाव 19 कोराजनीति. बोधगया नगर पंचायत में एक बार फिर सियासी दावं-पेच शुरू फोटो- बोधगया नगर पंचायत कार्यालयपर्यवेक्षक व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए जल्द जारी होगा निर्देश इंट्रोबोधगया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद एक बार फिर सियासी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. 19 अप्रैल को चुनाव के मद्देनजर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है. वरीय संवाददाता4बोधगयाबोधगया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा. यह निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया है. इस बाबत डीएम कुमार रवि ने चुनाव कराने को लेकर सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को निर्देश दिया है. सदर एसडीओ ने बताया कि 19 अप्रैल को बोधगया नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति को लेकर जल्द ही आदेश जारी कर दिया जायेगा. इधर, कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, डीएम व सदर एसडीओ द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.29 मार्च से अध्यक्ष पद की कुरसी है रिक्तविगत 14 मार्च को बोधगया नगर पंचायत के 19 सदस्यों में से 11 सदस्यों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इस मामले पर 29 मार्च को नगर पंचायत कार्यालय में बहस व वोटिंग हुई थी. बैठक में शामिल 11 में से 10 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की थी और एक सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में वोट डाला था. इससे नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुरसी खाली हो गयी थी. इससे संबंधित सूचना कार्यपालक पदाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग व डीएम को दी और नये अध्यक्ष के चुने जाने को लेकर चुनाव कराने से संबंधित दिशा-निर्देश मांगे थे. इसी के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 19 अप्रैल को चुनाव कराने का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट के फैसले पर है लोगों की नजरहालांकि, अध्यक्ष पद से हट जाने के बाद प्रीति सिंह ने हाइकोर्ट में न्याय की गुहार लगायी है. उनकी शिकायत है कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित कार्रवाई में प्रशासनिक स्तर पर गड़बड़ी की गयी है. इसके अतिरिक्त भी प्रीति सिंह ने अन्य कई आरोप लगाये हैं. इस पर सुनवाई होना हाइकोर्ट में लंबित है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर 19 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है. अगर, इससे पहले हाइकोर्ट से प्रीति सिंह के पक्ष में कोई फैसला आ गया, तो उक्त चुनाव पर रोक भी लग सकती है. लेकिन, यह मामला भविष्य के गर्त में है. फिलहाल, अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नगर पंचायत के सदस्यों के बीच सरगरमी तेज हो गयी है. सदस्यों के बीच गुटबंदी भी होने लगी है. अब लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि बोधगया नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुरसी पर कौन विराजमान होगा.
BREAKING NEWS
अध्यक्ष का चुनाव 19 को
अध्यक्ष का चुनाव 19 कोराजनीति. बोधगया नगर पंचायत में एक बार फिर सियासी दावं-पेच शुरू फोटो- बोधगया नगर पंचायत कार्यालयपर्यवेक्षक व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए जल्द जारी होगा निर्देश इंट्रोबोधगया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद एक बार फिर सियासी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. 19 अप्रैल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement