गया: यदि थानाध्यक्ष द्वारा एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी की जाती है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. अब निबंधित डाक से एसएसपी को भेजे गये आवेदन पत्र पर भी एफआइआर दर्ज की जायेगी. एसएसपी को भेजा गया आवेदन मान्य होगा. यह कहना है आयुक्त आरके खंडेलवाल का.
शुक्रवार को जनता दरबार में आये फरियादी सिविल लाइंस अंतर्गत न्यू कॉलोनी निवासी ज्ञान प्रकाश को श्री खंडेलवाल ने आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि निचले स्तर पर न्याय नहीं मिलता है, तो वरीय अधिकारियों के सामने अपनी शिकायत रखें. कार्रवाई होगी और न्याय भी मिलेगा. जनता दरबार में बैजू बिगहा निवासी भंते सत्य आन्दन ने कहा कि अधिक बिजली बिल आने की शिकायत बोधगया के सहायक अभियंता से करने का कई बार प्रयास किया गया, किंतु उनसे कार्यालय में भेंट नहीं होती है.
आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता से 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. केंदुई की वैजंती देवी ने स्थानीय पार्षद के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी. महिला ने कहा कि पार्षद द्वारा मेन रोड पर उसके घर का निकास रोक दिया गया है. आयुक्त ने डीसीएलआर को नियम का प्रावधान बताते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में घरेलू विवाद, भूमि विवाद से संबंधित मामले भी आये. इस दौरान आयुक्त ने प्रमंडलीय अधिकारियों से विभाग वार कार्यो की स्थिति की भी जानकारी ली.