25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत-संगीत से बांधा समां

बोधगया: निरंजना नदी के तट पर वर्ष 2013 की विदाई व 2014 के स्वागत को लेकर आयोजित फन फेस्ट में चल रहे कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए भीड़ उमड़ रही है. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे गीत-संगीत व आइटम डांस का महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी लुत्फ उठा रहे हैं. काफी संख्या में […]

बोधगया: निरंजना नदी के तट पर वर्ष 2013 की विदाई व 2014 के स्वागत को लेकर आयोजित फन फेस्ट में चल रहे कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए भीड़ उमड़ रही है. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे गीत-संगीत व आइटम डांस का महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी लुत्फ उठा रहे हैं.

काफी संख्या में दर्शकों से भरा निरंजना रिसॉर्ट परिसर शुक्रवार को एक अलग ही नजारा पेश कर रहा था. लंदन ड्रीम्स के कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक उनके हर प्रदर्शन पर तालियां बजाते रहे. अपराह्न् के कार्यक्रम का आगाज गायक उमेश कुमार की प्रस्तुति से हुआ. उन्होंने मोहम्मद रफी के नगमे पेश कर दर्शकों को पुरानी यादों में खो जाने पर विवश किया. हास्य कलाकार जितेंद्र बिहारी ने चुटकुलों से दर्शकों का खूब गुदगुदाया. जैसे-जैसे शाम ढलने लगी कार्यक्रम और भी मनोरंजक होता गया. गया की अलिशा बोस ने ब्रेक डांस का ऐसा जलवा बिखेरा कि दर्शक वन्स मोर, वन्स मोर करने लगे. दर्शकों की मांग पर अलिशा को पुन: डांस करना पड़ा. जिज्ञासा ठाकुर ने तड़क -भड़क नृत्य की प्रस्तुति ने कंपकंपाती ठंड में भी वातावरण को गरम कर दिया. दर्शकों ने तालियों के जरिये उन्हें पुरस्कृत किया. डांस प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए जेसिका ठाकुर ने रही सही कसर को पूरी कर दी. सड़क किनारे आयोजित कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए राहगीर रुकने को मजबूर हो गये. स्टेप अप डांस ग्रुप के कलाकार शुभम व अभिषेक ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी.

दर्शकों के लिए भी प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम में बैठने की भरपूर व्यवस्था व सुरक्षा इंतजाम के बीच दर्शकों को भी इसमें भागीदारी का मौका मिला. दर्शक दीर्घा से आमंत्रित युवक-युवतियों के बीच कई तरह प्रतियोगिताएं करायी गयीं. इसमें एक मिनट में ज्यादा बिस्कुट खाना, लड़कों द्वारा अपने चेहरे पर बिंदी चिपकाना, लड़कियों द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स पीना, महिलाओं द्वारा कपड़े में बटन टांकना, बच्चों द्वारा एक मिनट में चॉकलेट खाना आदि शामिल था. इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम आये प्रतिभागियों को प्रभात खबर द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे जूम के निदेशक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने भी कई नगमे सुनाये. आर्केस्ट्रा ग्रुप में की-बोर्ड पर झबलू जी, ऑक्टा-पैड पर रिंकू कुमार व नाल पर पप्पु कुमार ने संगत किया. इस बीच दर्शकों ने निरंजना रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट में बने लजीज व्यंजनों सहित कॉफी-चाय का भी मजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें