गया: अनियमित बिजली आपूर्ति, विद्युत उपभोक्ताओं को जांच के नाम पर परेशान करने और उन्हें जेल भेजे जाने की कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महानगर इकाई ने शुक्रवार को सड़क जाम किया. पूर्व मंत्री सह नगर क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के समीप भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. बाद में प्रशासनिक मध्यस्थता के बाद सड़क जाम को हटाया गया. जाम से आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हुई.
विधायक ने कहा है कि एक तो शहरी क्षेत्र में अनियमित बिजली दी जा रही है और ऊपर से उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है. उपभोक्ताओं के घरों में जबरन घुसकर जांच टीम येन-केन आरोप लगा कर एफआइआर दर्ज कर रही है, जो सरासर गलत है.
सहायक विद्युत अभियंता के आदेश के बाद भी खरखुरा के स्थानीय लोगों एवं किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. विद्युत बोर्ड की भ्रष्ट नीति एवं आर्थिक शोषण के खिलाफ इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि यदि आंदोलन के बाद भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं रुकती है, तो बिजली बोर्ड के खिलाफ सड़क से लेकर विधान सभा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, गया महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सहलाल सिद्दिकी उर्फ लाल बाबू, प्रेम सागर, धीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अशोक सिंह, राजीव कुमार कन्हैया, अजय कुशवाहा, शोभा सिन्हा, चिंता देवी, रेखा देवी, प्रेम नारायण पटवा, विनय सिंह, द्वारिका प्रसाद, अशोक साहनी, नागेंद्र प्रसाद, प्रमोद चौधरी, डा जेड खान, सरजू रजक, शंकर दास, दिलीप यादव, भोला वर्मा, दीनानाथ प्रसाद आदि लोग शामिल थे.