गया: आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित संकल्प रैली की सफलता के लिए परैया एवं गुरारू में जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में संकल्प रैली पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही, पांच सदस्यीय कमेटी बना कर अलग-अलग समूहों में गांवों में जाने का निर्णय लिया गया.
हर गांव से दो या तीन कार्यकर्ताओं को भेजने पर विचार हुआ. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, राज्य परिषद सदस्य व जिला प्रवक्ता शौकत अली, जिला उपाध्यक्ष रोशन पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शम्मी अख्तर, प्रभात राउत, अमित कुमार आदि उपस्थित थे. परैया की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र चंद्रवंशी एवं गुरारू की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मधेश्वर चंद्रवंशी ने की.