बोधगया. गया एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से विमानों की नाइट लैडिंग के लिए रामशिला पहाड़ पर लगाये गये उपकरणों की चोरी की प्राथमिकी बुधवार को कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी है. नाइट लैडिंग लाइट के उपकरण चोरी होने से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 234 (यंगून-गया-कोलकाता विमान) बुधवार की देर शाम गया एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी. इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इधर, गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने इस चोरी को गंभीरता से लिया है और एक माह के लिए गया एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैडिंग को रद्द कर दिया है.
डायरेक्टर ने बताया कि रामशिला पहाड़ पर लगायी गयी नाइट लैडिंग के उपकरणों की चोरी होने की रिपोर्ट गृह सचिव व डीएम को भेजी गयी है. साथ ही बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचीं एसएसपी गरिमा मलिक से भी इस मामले में बातचीत की गयी. एसएसपी ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डायरेक्टर ने बताया कि मंगलवार को गया एयरपोर्ट के अधिकारियों की एक टीम ने रामशिला पहाड़ का दौरा भी किया था. जांच में पता चला है कि वहां तैनात होमगार्ड का जवान अपनी ड्यूटी से गायब था. इस मामले में होमगार्ड के समादेष्टा मनोज कुमार नट से भी बातचीत हुई है. उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है.
डायरेक्टर ने बताया कि रामशिला पहाड़ पर नाइट लैंडिंग के नये उपकरण लगाने के लिए खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. जब तक रामशिला पहाड़ पर नाइट लैडिंग के उपकरण दोबारा नहीं लगाये जायेंगे, तबतक एयरपोर्ट पर रात में विमानों की नाइट लैडिंग नहीं होगी. फिलहाल एक माह के लिए विमानों की नाइट लैडिंग स्थगित कर दी गयी है. अगर इस बीच रामशिला पहाड़ पर उपकरण लगा दिये जायेंगे, तो नाइट लैडिंग की सुविधा पुन: बहाल कर दी जायेगी.
डायरेक्टर ने बताया कि आठ, 15 व 22 अप्रैल को एयर इंडिया की तीन फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर शाम 6:25 बजे लैंड करनेवाली थीं और उसी शाम 7:05 बजे उड़ान भरनेवाली थीं. इसको लेकर एयर इंडिया ने अनुमति मांगी थी, लेेकिन नाइट लैडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण एयर इंडिया को इन विमानों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया गया है. साथ ही एयर इंडिया से अनुरोध किया गया है गया एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा बहाल होने तक विमानों का परिचालन दिन के समय ही किया जाये.