गया: कोतवाली व सिविल लाइंस थाना क्षेत्रों के जेंट्स पार्लरों में चलाये जा रहे देह व्यापार का खुलासा होने के बाद अब उन्हें सील करने की तैयारी पुलिस कर रही है.
सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में टावर चौक के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के सामने स्थित दो पार्लरों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत सील किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत देह व्यापार से जुड़े भवन को सील करने का प्रावधान है. इसके लिए कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह व सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने सदर एसडीओ मकसूद आलम के पास तीनों पार्लरों को सील करने से संबंधित आवेदन दिया है.
कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर में देह व्यापार होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी के तहत सदर एसडीओ से पार्लर को सील करने का आवेदन भेजा गया है.