21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारनामों का हो रहा खुलासा

ललिता देवी सेवा संस्थान के खिलाफ सिटी एसपी के पास पहुंचीं महिलाएंगया : बोधगया-दोमुहान रोड पर रामपुर मोड़ के समीप एक मकान में चल रहे ललिता देवी सेवा संस्थान नामक एनजीओ के कारनामे दिन-प्रतिदिन उजागर होते जा रहे हैं. शुक्रवार को गया व बोधगया इलाके से आयी करीब 20 महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने सिटी […]

ललिता देवी सेवा संस्थान के खिलाफ सिटी एसपी के पास पहुंचीं महिलाएं
गया : बोधगया-दोमुहान रोड पर रामपुर मोड़ के समीप एक मकान में चल रहे ललिता देवी सेवा संस्थान नामक एनजीओ के कारनामे दिन-प्रतिदिन उजागर होते जा रहे हैं. शुक्रवार को गया व बोधगया इलाके से आयी करीब 20 महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचीं.

उन्होंने सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से ललिता देवी सेवा संस्थान के बारे में शिकायत की. ठगी की शिकार हुईं महिलाओं ने सिटी एसपी को एनजीओ की सारी करतूतों से अवगत कराया. सिटी एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि संस्थान के चेयरमैन को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब हो कि खरखुरा की शीतल देवी, चिरैयाटांड़ की सरिता सिन्हा, मुस्तफाबाद की रेखा सिन्हा, गोल बगीचा की रजनी कुमारी, बेलागंज की श्यामसुंदर देवी व एचआइजी चिरैयाटांड़ की नीतू कुमारी सहित अन्य ने आशीष कुमार सिन्हा के विरुद्ध रुपये ठग लेने की शिकायत दर्ज करायी थी. एनजीओ के ठिकाने पर छापेमारी कर आशीष कुमार सिन्हा सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद एक युवक को रिहा कर दिया गया.

उक्त संस्थान पर शिक्षक बहाली के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये ऐंठने व नौकरी नहीं देने की शिकायत है. इसी संस्थान के खिलाफ छह लोगों ने आवेदन देकर यह शिकायत की है कि उनसे बालवाड़ी में शिक्षक बहाली के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लिए गये थे. शिक्षक बनाये जाने पर 1500 रुपये हर माह वापस लौटाने का आश्वासन भी दिया गया था.

रुपये जमा करने के बाद जब उन्हें 1500 रुपये के हिसाब से रुपये वापस नहीं किये गये, तब शंका हुई कि यह धोखाधड़ी का मामला है. शिकायत पत्र में संस्था के चेयरमैन आशीष कुमार सिन्हा पर ठगी का आरोप लगाते हुए जमा किये रुपये दिलाने व चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें