गरमी में भी युवाओं में फैशन का जलवा, कॉटन के प्रति बढ़ा रुझान
गया : हर साल बढ़ते पारे ने शहर में परिधानों का ट्रेंड बदल दिया है. खासकर फैशन के प्रति अधिक जागरूक युवा वर्ग भी गरमी में साधारण कॉटन के कपड़े ही पसंद कर रहा है. हालांकि, इसमें भी ब्रांड का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
अब चाहे जिंस हो या फिर शर्ट, सभी में ब्रांड को ही तव्वजो दी जा रही है. इसका असर गया के बाजार में भी देखने को मिल रहा है. व्यावसायिक दृष्टिकोण से गया के बाजार का ग्रोथ अधिक है. दो सालों में गया में कई अच्छे व बड़े ब्रांड वाले कपड़ों का शोरूम खुला है.
साल भर के भीतर शहर में तीन मॉल खुले. फिलहाल बाजार में गरमी को ध्यान में रखते हुए हल्के कपड़ों क्रेज है. ब्रांडेड कपड़ों की मांग की वजह से बाजार का ग्रोथ रेट भी बढ़ा है. व्यवसायियों की माने, तो आम दिनों में भी गया बाजार में कपड़ों का व्यवसाय एक करोड़ से ऊपर जाता है.