गया: शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू कार्यालय से रैली निकाली. यह रैली गांधी मैदान, समाहरणालय होते टावर चौक पहुंची व वहां कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक भी किया. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शौकत अली, महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन प्रभारी सह पूर्व विधायक अजय पासवान, प्रदेश नेता चंदन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, अरविंद सिंह सहित काफी संख्या में जदयू नेता उपस्थित थे.
नगर प्रखंड के जदयू कार्यालय से शुक्रवार को शराबबंदी जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने किया. रैली शेरपुर, नीमा, मगध मेडिकल कॉलेज, चंदौती होते हुए फिर जदयू कार्यालय आयी. इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि शराब न पीयेंगे व पिलायेंगे. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय की ओर से समाहरणालय से रैली निकाली गयी. रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोरंजन ठाकुर व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने रवाना किया. सैकड़ों की संख्या में रहे साक्षरताकर्मी शामिल हुए.
मानपुर बाजार में जदयू की तरफ से जागरूकता रैली निकली. इस दौरान नुक्कड़ नाटक भी हुआ. इसमें जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, विधानसभा संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
फतेहपुर में रैली निकाल कर जदयू कार्यकर्ताओं ने गोपीमोड़, झड़ाचौक, प्रखंड मुख्यालय, अंदर बाजार घूम कर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर विकास मांझी,रणविजय कुमार,चंदेश्वर प्रसाद,पप्पू मालाकार व इंदु देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
टिकारी में बेल्हड़िया मोड़ से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो चंद्रशेखर सिंह, कमलेश कुमार कमल, अमित कुमार वर्मा, लक्ष्मी कुशवाहा व जीतनी देवी भी मौजूद रहे.
गुरारू में जदयू कार्यकर्ताओं ने परैया मोड़ से रैली निकाल कर गुरारू बाजार का भ्रमण किया. इसका नेतृत्व जदयू नेता ब्रह्मदेव शर्मा व नागेश्वर गुप्ता ने किया.
बाराचट्टी में भी जदयू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. इसमें जदयू के वरिष्ठ नेता अरिवंद विश्वकर्मा, बलिराम प्रसाद व मिन्हाज खां आदि मौजूद थे.
डुमरिया के मंझौली बाजार में जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार व महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गयी.
टनकुप्पा में जदयू कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकाली. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, 20सूत्री अध्यक्ष मो राशिद अंसारी ने किया. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष शंभु शरण सिंह, संजीव कुमार, सुशीला देवी, विनय कुमार, शंकर शर्मा, संजय कुमार व अन्य मौजूद थे.
बांकेबाजार में महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति व खुशबू स्वयं सिद्धा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आमसभा का आयोजन हुआ. इससे पहले महिलाओं ने रैली भी निकाली. महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी रैली निकाली.
खिजरसराय में अनुमंडल मुख्यालय से जदयू अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. इसमें महिलाओं ने भी भाग लिया.
कोंच में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो हैदर के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली कोंच के आंती से निकल कर जहाना, चंदैनीददरोजी, चिचौरा, ततुर्खी, उसास देवरा, शाहगंज, निसुरपुर होते हुए कोंच पहुंची.
गुरुआ में पूर्व विद्यायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बाजार में घूम कर लोगों को शराब का विरोध करने को कहा.
वजीरगंज में जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें कलाकार विश्वनाथ ने शराबबंदी को लेकर कई गीत भी गाये. कार्यक्रम में कमलेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार लोहानी, मो. इकबाल, बच्चु प्रसाद, राजदेव सिंह आदि मौजूद थे.
डोभी में जदयू प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने गीत संगीत व नारों के साथ लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरूक किया. इस मौके सुरेंद्र कुमार, इमरान अंसारी,विजय वर्मा व अन्य मौजूद थे.
बेलागंज में जदयू कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से रैली निकाली. इसमें शामिल लोगों ने लोदीपुर इरकी, अगंधा पंचायत के गांवों का भ्रमण किया.
परैया में प्रखंड जदयू के वर्तमान अध्यक्ष सह पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया.
इमामगंज में भी जदयू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. इस मौके पर जिला संगठन सचिव श्रीकांत प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद,दिनेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे.