जानकारी के अनुसार, गया जिले के फतेहपुर के नौडिहा झुरांग गांव की रहनेवाली एक युवती के साथ इसी गांव के माशूक खान नामक एक नाबालिग युवक द्वारा दुष्कर्म करनेका मामला वर्ष 2015 की शुरुआत में गया स्थित महिला थाने में (कांड संख्या 12/2015) दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग होने के कारण माशूक खान को गिरफ्तार कर रिमांड होम में बंद कर दिया.
Advertisement
दुष्कर्म के आरोपित युवक पर शादी का दबाव, हंगामा
गया: गया शहर स्थित रिमांड होम परिसर में बुधवार को दुष्कर्म के आरोपित एक युवक पर पीड़ित युवती के साथ शादी करने का दबाव बनाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों की मानें, तो दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हो गयी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. हंगामे के दौरान युवती के साथ […]
गया: गया शहर स्थित रिमांड होम परिसर में बुधवार को दुष्कर्म के आरोपित एक युवक पर पीड़ित युवती के साथ शादी करने का दबाव बनाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों की मानें, तो दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हो गयी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. हंगामे के दौरान युवती के साथ करीब आठ माह का एक बच्चा भी नजर आया. सूचना मिलने पर पुलिस ने थाने में बुला कर फिलहाल दोनों पक्षों को शांत कराया.
10 माह तक रिमांड होम में रहने के बाद माशूक को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. इस बीच, बुधवार को वह जुवेनाइल कोर्ट में सुनवाई के लिए रिमांड होम पहुंचा. इसकी जानकारी मिलते ही युवती व उसके परिजन भी रिमांड होम पहुंच गये और माशूक खान को धमकाते हुए पीड़िता के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे, जबकि माशूक खान शादी करने से मुकरता रहा. दोनों पक्षों में बात बढ़ गयी. धक्का-मुक्की भी हुई. इसकी सूचना रामपुर थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया व पूरे मामले की जानकारी ली. युवती पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि माशूक खान ने शादी का झांसा देकर युवती का यौनशोषण किया. जब युवती गर्भवती हो गयी, तो माशूक खान शादी से मुकर गया और गांव छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद युवती पक्ष के लोगों ने महिला थाने में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए माशूक खान पर मामला दर्ज कराया. इस बीच, युवती ने एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया, जो फिलहाल आठ माह का है.
रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों में फिलहाल सुलह कराने के साथ मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए उन्हें शांतिपूर्वक घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में अधिक विवाद या मारपीट न हो जाये, इसका ध्यान रखते हुए हस्तक्षेप किया गया. उधर, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्ष फतेहपुर के नौडिहा झुरांग गांव के हैं और एक ही समुदाय से आते हैं. मामला कोर्ट में चल रहा है. चार्जशीट भी दाखिल कर दी गयी है. हालांकि, दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे को देखने-सुनने के लिए रामपुर थाने् के पास लोगों का माजमा लगा रहा. पुलिस को भीड़ हटाने की नौबत भी आन पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement