केन बम को लुटुआ कैंप से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हरदिया पहाड़ी के पास नदी के किनारे कच्ची सड़क में लगाया गया था. बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोटवाले स्थान पर चार फुट गहरा गड्डा बन गया. विस्फोट की आवाज करीब 10 किलोमीटर के दायरे में सुनी गयी.
Advertisement
इमामगंज में मिला 20 किलो का केन बम
इमामगंज/गया : पंचायत चुनाव के दौरान भारी तबाही मचाने के फिराक में लगे नक्सलियों के बिछाये गये जाल को नाकाम करते हुए सीआरपीएफ ने मंगलवार को इमामगंज क्षेत्र से करीब 20 किलो का एक केन बम बरामद किया. केन बम को लुटुआ कैंप से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हरदिया पहाड़ी के पास नदी के किनारे […]
इमामगंज/गया : पंचायत चुनाव के दौरान भारी तबाही मचाने के फिराक में लगे नक्सलियों के बिछाये गये जाल को नाकाम करते हुए सीआरपीएफ ने मंगलवार को इमामगंज क्षेत्र से करीब 20 किलो का एक केन बम बरामद किया.
केन बम को लुटुआ कैंप से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हरदिया पहाड़ी के पास नदी के किनारे कच्ची सड़क में लगाया गया था. बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोटवाले स्थान पर चार फुट गहरा गड्डा बन गया. विस्फोट की आवाज करीब 10 किलोमीटर के दायरे में सुनी गयी.
सीआरपीएफ 159 बटालियन के लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अविनाश राय ने बताया कि केन बम सीआरपीएफ के जवानों को टारगेट कर लगाया गया था. सर्च अभियान या पैट्रोलिंग के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट कर नक्सली बड़ा नुकसान पहुंचने के फिराक में थे. समय रहते केन बम की सूचना मिली व खोजी कुत्ते के जरिये उसका पता लगाया गया. उन्होंने बताया कि नष्ट करने के दौरान केन बम में प्रयोग किया हुआ विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि इसकी चपेट में आनेवाला वाहन 60-70 फुट तक हवा में उड़ जाता और उसके परखचे उड़ जाते.
गौरतलब है कि ऑपरेशन डिमाइनिंग के दौरान क्षेत्र में बिछायी गयी बारूदी सुरंग की जांच की जा रही है. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस अभियान में डॉग स्क्वाड के हैंडलर प्रभात नाथ व इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, एसआइ पूरन चंद्र के अलावा सीआरपीएफ के कई जवान शामिल हैं. अब केन बम मिलने के बाद से आसपास के क्षेत्रों की सघन जांच शुरू कर दी गयी है.
झारखंड का वांटेड नक्सली इमामगंज में धराया
इमामगंज (गया). हत्या सहित कई नक्सली कांडों में लिप्त झारखंड के लोहरदगा कोर्ट के वारंटी नक्सली संतोष उर्फ साहिल जी को इमामगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को गेंजना गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संतोष को लोहरदगा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक ने बताया कि नक्सली संतोष को कई संगीन मामलों के आरोप में पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी. उसके खिलाफ लोहरदगा कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ था. उन्होंने बताया कि संतोष कई बार पुलिस को चकमा दे चुका था. पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली संतोष अपने घर आया है. इस पर पुलिस ने एक टीम गठित की और रणनीति के तहत छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement