टिकारी: केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक सह कांग्रेस नेता रहे रामनंदन शर्मा की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को पुरा गांव में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इसमें उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.
गौरतलब है कि पंचानपुर ओपी क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर स्वर्गीय रामनंदन शर्मा ने आंदोलन किया था. आंदोलन के दौरान एक दिवसीय भूख हड़ताल में भाग लेने के लिए पटना जाने के क्रम में गौरीचक के पास सड़क दुर्घटना में रामनंदन शर्मा की मौत हो गयी. स्वर्गीय शर्मा मुखिया, उपप्रमुख, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि, पुरा से पंचायत समिति सदस्य, अनुमंडल भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष, मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक, जिला पर्षद सदस्य, पुरा पैक्स अध्यक्ष व टिकारी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे. कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण त्रिवेदी ने किया. अध्यक्षता डॉ मुंद्रिका प्रसाद नायक ने की. इस मौके पर वाल्मीकि प्रसाद, सुरेश यादव, जगरूप यादव, हिमांशु शेखर, बृजनंदन शर्मा, पूर्व जिला पार्षद सुमंत कुमार, रामलखन भगत, उपप्रमुख जितेंद्र कुमार, जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण, शिवदत्त शर्मा व नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.