18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्सा. हत्याकांड के आरोपितों के नहीं पकड़े जाने से नाराजगी

पीड़ित ने िकया आत्मदाह का प्रयास, नौ गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से काफी देर तक हुई झड़प, आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज गया : बोधगया के बैजूबिगहा के रहनेवाले वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो की एक दिसंबर, 2015 को बोधगया से अपहरण के बाद हत्या में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित कमांडो यादव […]

पीड़ित ने िकया आत्मदाह का प्रयास, नौ गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों से काफी देर तक हुई झड़प, आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
गया : बोधगया के बैजूबिगहा के रहनेवाले वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो की एक दिसंबर, 2015 को बोधगया से अपहरण के बाद हत्या में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित कमांडो यादव की पत्नी, बेटे व बेटी सहित अन्य परिजनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के पास आंबेडकर पार्क में आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया.
बाद में उन्हें गिरफ्तार कर आत्मदाह करने के प्रयास के जुर्म में सिविल लाइंस थाने में एफआइआर कर दिया गया. आत्महत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया व सात को जेल भेजा गया. सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर मोहम्मद जमील असगर ने बताया कि आइपीसी की धारा 147,149, 353 व 309 के तहत मामला दर्ज करते हुए इसमें शामिल सात (महिला-पुरुष) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
बेटों की हत्या का है डर : आत्मदाह करने पहुंचे कमांडो यादव के परिजनों की शिकायत है कि हत्याकांड में शामिल लोगों व साजिशकर्ताओं को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने पुलिस पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया है. यह भी कि हाथ आये दो लोगों को पुलिस ने पकड़ कर छोड़ दिया है.
उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस कोताही बरत रही है. हत्याकांड में शामिल फरार आरोपित अब धमकाने भी लगे हैं. कमांडो यादव की पत्नी धर्मशीला देवी व बेटा रोशन कुमार का कहना है कि फरार आरोपितों द्वारा उनकी भी हत्या की साजिश रची जा रही है. कभी भी परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या हो सकती है. इन शिकायतों के साथ कमांडो यादव के बेटे, बेटी, पत्नी व अन्य सोमवार को एसएसपी कार्यालय के पास आत्मदाह करने पहुंचे थे. हालांकि, इसकी सूचना पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पहले से ही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें