डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से 20 ऐसे लोगों के आपराधिक इतिहास पर विचार-विमर्श किया, जिनका अपराधिक घटनाओं व चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलानेवाले से काफी पुराना नाता रहा है. वैसे लोगों के विरुद्ध दर्ज सभी कांडों की समीक्षा डीएसपी ने की. समीक्षा के बाद डीएसपी ने 20 लोगों में से 14 ऐसे लोगों को चिह्नित किया, जिनके विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक को भेजा जा सकता है. डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक शरारती तत्वों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय भेजा जायेगा, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने में सहूलियत हो सके. इस दौरान डीएसपी ने डीएम व एसएसपी द्वारा पंचायत चुनाव को जारी किये गये 17 बिंदुओं पर तैयारियों की समीक्षा पुलिस पदाधिकारियों से की.
डीएसपी ने बताया कि 14 लोगों के अतिरिक्त और शरारती तत्वों को चिह्नित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय व चिह्नित किये गये कलस्टर सेंटर से बूथों की दूरी से संबंधित नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव प्रचार, मतदान व मतदान के बाद हर इलाके में चौकसी बरतने को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.