30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर 14 पर सीसीए!

बोधगया: बोधगया प्रखंड इलाके में पंचायत चुनाव को लेकर दो मई को होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मौजूद बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, बोधगया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, चेरकी […]

बोधगया: बोधगया प्रखंड इलाके में पंचायत चुनाव को लेकर दो मई को होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मौजूद बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, बोधगया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, चेरकी थानाध्यक्ष अरुण कुमार व मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को कई बिंदुओं पर आवश्यक टिप्स दिये. इस दौरान डीएसपी ने विशेष तौर पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर चर्चा की.

डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से 20 ऐसे लोगों के आपराधिक इतिहास पर विचार-विमर्श किया, जिनका अपराधिक घटनाओं व चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलानेवाले से काफी पुराना नाता रहा है. वैसे लोगों के विरुद्ध दर्ज सभी कांडों की समीक्षा डीएसपी ने की. समीक्षा के बाद डीएसपी ने 20 लोगों में से 14 ऐसे लोगों को चिह्नित किया, जिनके विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक को भेजा जा सकता है. डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक शरारती तत्वों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय भेजा जायेगा, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने में सहूलियत हो सके. इस दौरान डीएसपी ने डीएम व एसएसपी द्वारा पंचायत चुनाव को जारी किये गये 17 बिंदुओं पर तैयारियों की समीक्षा पुलिस पदाधिकारियों से की.

डीएम व एसएसपी के पास भेजा जायेगा प्रस्ताव : डीएसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलानेवालों से निबटने के लिए सीसीए कारगर हथियार है. सीसीए को एक मजबूत हथियार बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बोधगया, चेरकी, मगध विश्वविद्यालय व माेहनपुर थानाध्यक्ष से विचार-विमर्श के बाद 14 लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाने पर सहमति हुई है. चिह्नित किये गये 14 लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव मंगलवार तक डीएम व एसएसपी को भेज दिया जायेगा. प्रस्ताव भेजने के बाद उनके नामों का खुलासा किया जायेगा.

डीएसपी ने बताया कि 14 लोगों के अतिरिक्त और शरारती तत्वों को चिह्नित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय व चिह्नित किये गये कलस्टर सेंटर से बूथों की दूरी से संबंधित नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव प्रचार, मतदान व मतदान के बाद हर इलाके में चौकसी बरतने को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें