लेकिन, करमापा के आगमन व पूजा कराने से देश-दुनिया से काफी संख्या में श्रद्धालु बोधगया आये और होटल व्यवसायियों को इसका लाभ मिला. वहीं, ग्लोबल एनजीओ एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार ने 17 वें करमापा को दिव्यांगों के प्रति गहरी सहानुभूति दिखाने को लेकर बधाई दी.
Advertisement
करमापा के आगमन से होटल व्यवसाय को मिला लाभ
बोधगया: बोधगया स्थित तेरगर मोनास्ट्री में 17 वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे से बोधगया के कई एसोसिएशन के लोगों ने गुरुवार को मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस माैके पर होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय सिंह ने 17 वें करमापा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बोधगया में कालचक्र पूजा रद्द होने के बाद […]
बोधगया: बोधगया स्थित तेरगर मोनास्ट्री में 17 वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे से बोधगया के कई एसोसिएशन के लोगों ने गुरुवार को मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस माैके पर होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय सिंह ने 17 वें करमापा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बोधगया में कालचक्र पूजा रद्द होने के बाद होटल व्यवसायियों को अपने व्यवसाय की चिंता सताने लगी थी.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कृत्रिम पैर व ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराने से उनका जीवन ही बदल गया. यह बहुत ही सराहनीय है. इस दौरान ककरमापा ने हाथ जोड़ कर सभी का आभार जताया. उन्होंने सभी लोगों को खादा पहना कर आशीर्वाद दिया. इस मौके पर होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय सिंह, ग्लोबल एनजीओ एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार, रोटरी क्लब बोधगया के अध्यक्ष डॉ अमरदीप व सचिव विवेक कुमार, गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू, ट्रैवेल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह,मुसलिम फेडरेशन के भूल्ले जी, फुटपाथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शमीमउद्दीन, महाबोधि होटल के श्याम कुमार, होटल रॉयल रेसीडेंसी, बोधगया रेजीरेंसी होटल के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement