Advertisement
दुस्साहस: एटीएम में तोड़-फोड़ पैसे चुराने का प्रयास
गया: सिकरिया मोड़ के पास किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स में लगी एसबीआइ की एटीएम को बुधवार की रात कुछ अपराधियों द्वारा तोड़-फोड़ कर उसमें से रुपये चुराने का प्रयास किया गया. सुबह रुपये निकालने आये लोगों को जब पता चला, तो उन्होंने रामपुर थाने की पुलिस को इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस […]
गया: सिकरिया मोड़ के पास किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स में लगी एसबीआइ की एटीएम को बुधवार की रात कुछ अपराधियों द्वारा तोड़-फोड़ कर उसमें से रुपये चुराने का प्रयास किया गया. सुबह रुपये निकालने आये लोगों को जब पता चला, तो उन्होंने रामपुर थाने की पुलिस को इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की.
उल्लेखनीय है कि रात के करीब साढ़े 10 बजे तक कॉम्प्लेक्स में चहल-पहल रहती है. इसके बाद दुकानें बंद होनी शुरू हो जाती हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि देर रात दुकानों के बंद हो जाने व सन्नाटा पसर जाने के बाद एटीएम से रुपये चुराने के फिराक में उसे क्षतिग्रस्त किया गया है. इधर, कॉम्प्लेक्स में दुकान चलानेवाले दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि अक्सर एक अर्द्ध विक्षिप्त व्यक्ति रात में एटीएम के पास बैठा रहता था. हो सकता है कि एटीएम को उसने ही क्षतिग्रस्त किया हो.
पुलिस ने एटीएम ऑपरेट करनेवालों से एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मांग की है, ताकि एटीएम को नुकसान पहुंचानेवाले व्यक्ति की पहचान की जा सके. रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा. मामले की जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement