Advertisement
एमयू में सीनेट की बैठक 10 अप्रैल को
फाइनेंस कमेटी, एकेडमिक काउंसिल व बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों का हुआ अनुमोदन बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक की अध्यक्षता में शनिवार को गया शहर स्थित कुलपति आवास पर सिंडिकेट की बैठक हुई. इसमें सिंडिकेट सदस्य के रूप में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण सह विधिमंत्री डॉ कृष्णनंदन वर्मा, […]
फाइनेंस कमेटी, एकेडमिक काउंसिल व बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों का हुआ अनुमोदन
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक की अध्यक्षता में शनिवार को गया शहर स्थित कुलपति आवास पर सिंडिकेट की बैठक हुई. इसमें सिंडिकेट सदस्य के रूप में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण सह विधिमंत्री डॉ कृष्णनंदन वर्मा, टीपीएस कॉलेज, पटना के डॉ उषा विद्यार्थी व अन्य सदस्य शामिल हुए. इस दौरान सिंडिकेट सदस्यों ने विगत वर्ष 25 जून को हुई सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णयों पर संपुष्टि की.
साथ ही, पांच मार्च को एमयू में हुई फाइनेंस कमेटी की बैठक, तीन मार्च को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक व 20 जनवरी को एमयू में हुई बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों को भी अनुमोदित किया गया. एमयू के सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एमयू में 10 अप्रैल को सीनेट की बैठक करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही, 10 मार्च को एमयू में होनेवाले 21वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत एमयू व अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति का अनुमोदन किया गया. साथ ही, राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अद्यतन दैनिक दर की राशि को विश्वविद्यालय में लागू करने हेतु अनुमोदित किया गया.
उन्होंने बताया कि इस दौरान अंगीभूत महाविद्यालयों व मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकेतरकर्मियों को एसीपी व एमएसपी का लाभ देने पर सिंडिकेट सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी. बैठक में प्रति कुलपति प्रो (डॉ) कृतेश्वर प्रसाद, रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव व अन्य सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement