Advertisement
कोई भी भाषा सीखने में न रखें झिझक
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) स्थित एकेडमी ऑफ फॉरेन लैंग्वेज एंड कल्चरल को-ऑपरेशन डिपार्टमेंट में फ्रेंच भाषा से डिप्लोमा करनेवाले विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ महजबीं निशांत अंजुम ने की. सेमिनार में विद्यार्थियों को भाषा, सम्यता व संस्कृति से रू-ब-रू कराने आयी फ्रांस की रहनेवाली डॉ जेनी पेरे ने कहा कि […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) स्थित एकेडमी ऑफ फॉरेन लैंग्वेज एंड कल्चरल को-ऑपरेशन डिपार्टमेंट में फ्रेंच भाषा से डिप्लोमा करनेवाले विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ महजबीं निशांत अंजुम ने की. सेमिनार में विद्यार्थियों को भाषा, सम्यता व संस्कृति से रू-ब-रू कराने आयी फ्रांस की रहनेवाली डॉ जेनी पेरे ने कहा कि भाषा चाहे किसी भी देश की हो, उसे सीखने में लगन व समर्पण का भाव जरूरी है. किसी भी देश की भाषा सीखने में झिझक पैदा नहीं होने दें. जिस विद्यार्थी में भाषा सीखने की चाहत व ललक होगी, वह आसानी से किसी भी देश की भाषा पर अपना कमांड कर सकता है.
लगातार प्रैक्टिस करें. आप सभी जिस देश की भाषा को सीखना चाहते हैं, वहां के लोगों के बीच अपना समय व्यतीत करें. वह जिस रूप में बाेलते हैं, उसी स्टाइल में बोलने का प्रैक्टिस करें. डॉ जेनी पेरे ने कहा कि उन्हें पहली बार जानकारी हो रही है कि एमयू में फ्रेंच की पढ़ाई होती है. फ्रेंच बहुत ही सरल है. इसे बोलते वक्त आपको ऐसा लगेगा कि आप कुछ गुनगुना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र करीब 77 वर्ष हो गयी है. और करीब 15 वर्षों से भारत में ही रह रही हूं. लेकिन, इतनी उम्र होने के बाद भी मैं यहां की सभ्यता व संस्कृति के बारे में जानने के लिए अब भी बेताब रहती हूं.
फ्रांस के स्कूलों में यूनिफाॅर्म नहीं
डॉ जेनी पेरे ने कहा कि फ्रांस के स्कूलों में यूनिफॉर्म नहीं होता है, जैसा भारत में है. वहां यूनिफॉर्म नहीं रखने के पीछे सरकार की मंशा है कि हर कोई व्यक्ति हर रूप से आजाद रहे. उसे यूनिफॉर्म पहना कर उसके मनपसंद कपड़े पहनने की आजादी को छिनना नहीं है. उन्होंने कहा कि फ्रांस में भी अपना राष्ट्रीय गीत है, लेकिन यहां हर स्कूल में उसे गाया जाता है ऐसा वहां नहीं है़ वहां स्कूलों में राष्ट्रीय गीत गाना कोई आवश्यक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement