घटना के बाद आसपास के लोग युवक को मगध मेडिकल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना पर एसएसपी गरिमा मलिक ने पहल करते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल से संपर्क किया व उसके परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता के रूप में 20 हजार रुपये दिलाने की बात कही.
इसके बाद नगर प्रखंड के बीडीओ संजीव कुमार के माध्यम से मृतक के परिजनों को योजना के रुपये दिये गये. मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने बताया कि अमूमन ऐसा देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना में किसी के मारे जाने पर उनके परिजन सड़क जाम कर देते हैं. इससे आम लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है. इसके निराकरण व गरीब लोगों की सहायता को ध्यान में रखते हुए एसएसपी के निर्देश पर मृतक युवक के परिजनों को रुपये दिये गये. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. टैंकर की खोजबीन की जा रही है.