बोधगया: बगैर नक्शा पास कराये अवैध रूप से निर्माण किये जाने के आरोप में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बोधगया थाने में बांग्लादेश मोनास्टरी के प्रबंधक डॉ कल्याण प्रिय भिक्खु, करुणा ज्योति भिक्खु व निर्माण कार्य के संवेदक कुंदन कुमार पर मामला दर्ज कराया है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मोनास्टरी के प्रबंधक व संवेदक पर नगर पंचायत के आदेश की अवहेलना कर अवैध रूप से निर्माण किये जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है.
थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत के इओ द्वारा इस बारे में मामला दर्ज कराया गया है. इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत द्वारा रोक लगाने के बावजूद बांग्लादेश मोनास्टरी परिसर में लगभग तीन हजार स्क्वायर फुट की ढलाई कर दी गयी.