25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल उपाधीक्षक को जान मारने की धमकी

शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शहाबुद्दीन व स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन को जान मारने की धमकी दी गयी है. दोनों के सरकारी मोबाइल फोन पर कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. इस मामले में शेरघाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी […]

शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शहाबुद्दीन व स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन को जान मारने की धमकी दी गयी है. दोनों के सरकारी मोबाइल फोन पर कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. इस मामले में शेरघाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि शनिवार की सुबह किसी व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत बताते हुए फोन किया और कहा कि उनलोगों (उपाधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक) की लापरवाही से उसके मरीज की जान चली गयी. इस कारण वह उन्हें भी जान से मार देगा. उपाधीक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पहले गंभीर हालत में गुरारू की एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था.

महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी. जांच के बाद उसे गया रेफर कर दिया गया था. गया में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि जब महिला की मौत गया में हुई है, तो इसमें शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के किसी डॉक्टर की क्या गलती हो सकती है ? इस बारे में शेरघाटी थाने के इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि गत 14 फरवरी को शेरघाटी के डॉ मुक्तामणि व डॉ पीके कुंदू के घरों के दरवाजों पर परचा चिपका कर रंगदारी मांगी गयी थी. पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें