वजीरगंज/गया : गया जिले के वजीरगंज से थोड़ी दूर आगे गया-नवादा रोड पर शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ट्रक व स्काॅर्पियो की भीषण टक्कर में स्कार्पियो में सवार छह लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये, जिनमें गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र कुमार व कुंदन कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. एक घायल रजनीश पांडेय काे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया.
मरनेवालों में तिलक चढ़ा कर लौट रहे स्कार्पियो सवार लड़की के भाई राहुल कुमार के साथ ही जसपाल दास, मोनु कुमार, चंद्रमोली कुमार, राहुल साव व सोनु उर्फ नितेश हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. सभी नवादा जिले के पकरीबरावां के रहनेवाले.
जानकारी के अनुसार, पकरीबरावां के थाना रोड स्थित धर्मशाला (कोइरी मुहल्ला) के समीप से दीपू सिंह की बेटी की शादी को लेकर तिलक समारोह में शामिल होने तीन गाड़ियों से करीब 32 लोग शनिवार की शाम गया जिले के वजीरगंज आये. रात में करीब 12 बजे तक तिलक समारोह समाप्त होने के बाद सभी ने खाना खाया. इसके थोड़ी देर बाद पकरीबरावां के लिए प्रस्थान कर गये. इनमें सबसे पहले सफेद रंग की स्कार्पियो (जेएच-10एएस-0775) से उक्त नौ लोग वजीरगंज से करीब ढाई बजे अपने घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान वजीरगंज बाजार से करीब पांच किलोमीटर पूरब मनैनी पुल के समीप आगे चल रहे एक ट्रक से स्कार्पियो टकरा गयी.
इससे घटनास्थल पर ही स्कॉर्पियो के ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक घायल ने गया ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कुछ ही देर में तिलक समारोह में शामिल अन्य लोग दो गाड़ियों से घटनास्थल पर पहुंचे व वजीरगंज थाने की पुलिस के सहयोग से ट्रक में फंसी स्कार्पियो को बाहर निकाला. दूसरी गाड़ी से सभी मृतकों व घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया.
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में परिजनों ने बताया कि पकरीबरावां के दीपू सिंह की बेटी की शादी वजीरगंज के सत्येंद्र सिंह के बेटे मुकेश के साथ तय हुई थी व शुक्रवार की रात सभी तिलक चढ़ाने आये थे.
मृतक राहुल कुमार (19 वर्ष) लड़की का इकलौता भाई था. दुर्घटना की सूचना पर मृतकों व घायलों के परिजनों का मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. वजीरगंज थाने की पुलिस ने ट्रक व स्कार्पियो को जब्त कर लिया है.