21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: पुलिस ने किया चोरों के बड़े गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार चोरी के हथियार व कारतूस बरामद

गया: शटर काट कर दुकानों से चोरी करनेवाले बड़े गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गया व औरंगाबाद की पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये […]

गया: शटर काट कर दुकानों से चोरी करनेवाले बड़े गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गया व औरंगाबाद की पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये चोरों ने गया टाउन के विभिन्न दुकानों के साथ-साथ फतेहपुर, बांकेबाजार, शेरघाटी व औरंगाबाद के देव व दाउदनगर स्थित दुकानों में शटर काट कर चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
चोरों ने देव में ज्वेलरी दुकान में व दाउदनगर में मोबाइल दुकान में शटर काट कर चोरी करने की बात स्वीकार की है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि जिले में पिछले कई माह से चोरी की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में टेक्निकल सेल से विशेष टीम का गठन कर इनकी गिरफ्तारी की गयी. इसमें गया के रमना रोड स्थित बंदूक दुकान सहित कंप्यूटर दुकान व ज्वेलरी दुकान में शटर काट कर की गयी चोरी का खुलासा किया गया. इनके ठिकानों से चोरी गये हथियार व कारतूस के साथ मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी रवि रंजन कुमार, एसटीएफ एएसपी जे जगन्नाथ रेड्डी के साथ ही टेक्निकल सेल व छापेमारी दल में शामिल जवान मौजूद थे.
नौरंगा से बरामद हुआ चोरी का हथियार : एसएसपी ने बताया कि रमना रोड में विश्वकर्मा बंदूक दुकान से हथियारों की चोरी के बाद तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मानपुर के अबगीला से मोहम्मद हैदर उर्फ नाहिद को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर अबगीला के ही मोहम्मद कादिर, पंचायती अखाड़ा(रेलवे पुल) के समीप से मोहम्मद बबलू व नौरंगा से मोहम्मद शारिक व अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में मोहम्मद हैदर ने बताया कि अपराध के समय सभी साथी तय स्थानों पर जमा होते थे व काम होने के बाद सभी अपने-अपने स्थानों पर लौट जाते थे. पकड़े गये अपराधियों ने शहर के विभिन्न दुकानों से की गयी चोरी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. इसके साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी बताया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नौरंगा के मोहम्मद प्रिंस के घर छापेमारी कर चोरी के हथियार व कारतूस बरामद किये हैं.
चोरों के ठिकानों से बरामद सामान : पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर दो रेगुलर रायफल, एक रेगुलर एक नाली बंदूक, एक सिक्सर, एक देसी कट्टा, दो शौट हैंड कारबाइन, इंसास का जिंदा कारतूस 14, 12 बोर का जिंदा कारतूस 86, प्वाइंट 303 के जिंदा कारतूस 48, प्वाइंट 315 का चार जिंदा कारतूस व पांच खोखा, एक सिलिंग कड़ी, रेगुलर रायफल का एक कवर, एक एप्पल का मोबाइल, तीन सैमसंग ग्लैक्सी का मोबाइल व एक माइक्रोमैक्स का मोबाइल के साथ ही एक टीवी व स्टेपलाइजर बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें