Advertisement
नशेड़ियों व जुआरियों के खिलाफ उतरे एसपी
गया : शहर के बाइपास रोड किनारे हदहदवा पहाड़ पर नशेड़ियों व जुआरियों के अड्डों पर शनिवार को सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने छापेमारी की. साथ ही, नूतननगर व आसपास के मुहल्लों में बेतरतीब तरीके से बाइक राइड करनेवाले युवकों का भी क्लास लिया. सिटी एसपी ने बताया कि बाइपास रोड पर कोशडिहरा गांव के […]
गया : शहर के बाइपास रोड किनारे हदहदवा पहाड़ पर नशेड़ियों व जुआरियों के अड्डों पर शनिवार को सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने छापेमारी की. साथ ही, नूतननगर व आसपास के मुहल्लों में बेतरतीब तरीके से बाइक राइड करनेवाले युवकों का भी क्लास लिया.
सिटी एसपी ने बताया कि बाइपास रोड पर कोशडिहरा गांव के सामने हदहदवा पहाड़ के पास दिनभर जुआ होने की शिकायत पर वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस टीम ने जुआरियों की दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं और रामदेव मांझी नामक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम देख जुआ खेल रहे युवक अपनी बाइकें छोड़ कर भाग निकले. दोनों मोटरसाइकिलों को विष्णुपद थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है.
रामदेव मांझी से पूछताछ की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि नूतननगर में कोचिंग संस्थानों का हब है. शिकायत मिली है कि कोचिंग आने-जानेवाली लड़कियों से बाइकसवार युवक छेड़खानी करते हैं. इसी शिकायत नूतननगर में बाइक चेकिंग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement