18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया शहर को मिलेगा पहला चिल्ड्रेन पार्क

गया: आनेवाले समय में शहर को पहला चिल्ड्रेन पार्क मिलने की उम्मीद जगी है. कंडी नवादा रोड में रिवर साइड पर प्रस्तावित चिल्ड्रेन पार्क के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. नगर निगम ने प्लानिंग शुरू भी कर दी है. लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होनेवाले इस पार्क को ‘अमृत […]

गया: आनेवाले समय में शहर को पहला चिल्ड्रेन पार्क मिलने की उम्मीद जगी है. कंडी नवादा रोड में रिवर साइड पर प्रस्तावित चिल्ड्रेन पार्क के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. नगर निगम ने प्लानिंग शुरू भी कर दी है. लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होनेवाले इस पार्क को ‘अमृत मिशन’ के तहत पैसे मिलेंगे.
मिशन के तहत शहरों में ग्रीन बेल्ट तैयार किया जाना है. इसी को ध्यान में रख कर निगम ने चिल्ड्रेन पार्क की परिकल्पना की है. निगम ने अपने इस प्रोजेक्ट को गुरुवार को अमृत मिशन की बैठक में नगर विकास विभाग, पटना में पेश किया है.
विभाग ने कहा, बड़ी हो पार्क की परिकल्पना : नगर निगम ने पार्क के लिए जो प्रोजेक्ट अमृत मिशन की बैठक में पेश किया, उसमें पार्क का एरिया लगभग 3125 वर्ग मीटर है. विभाग ने इसे बढ़ाने को कहा है. जानकारी के मुताबिक, विभाग ने पार्क की लंबाई व चौड़ाई दोनाें ही एक-एक किलोमीटर तक रखने को कहा है, मतलब कुल 10 लाख वर्गमीटर. विभाग के मुताबिक, पार्क का प्रोजेक्ट कुछ इस तरह बने कि बच्चों के खेलने के उपकरणों के साथ-साथ कुछ और अन्य सुविधाओं की भी उम्मीद बनी रहे.
ग्रीन बेल्ट डेवलप करने की प्लानिंग
अमृत मिशन (अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन एंड अरबन ट्रांसफॉर्मेंशन) योजना में शहरों में मुख्य तौर पर तीन तरह की सुविधाएं डेवलप करनी हैं. इनमें पेयजल, सीवरेज व ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं. इनके साथ ही, शहरों में एक ग्रीन बेल्ट डेवलप करने की प्लानिंग की गयी. शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण के दबाव की वजह से लोगों को मुश्किलें हो रही हैं. ग्रीन बेल्ट एरिया लोगों को प्रदूषण से दूर प्राकृतिक सेवा देगी.
पार्क के लिए हमलोगों ने प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से इसका नर्मिाण कंडी नवादा रोड में होना है. राज्य सरकार की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन मिला है. उम्मीद है कि जल्द ही शहर को पहला च्ड्रिरेन पार्क दे पायेंगे.
सोनी कुमारी, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें