Advertisement
गया कॉलेज. पढ़ाई से बढ़ कर कुछ भी नहीं
गया: गया कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राचार्य द्वारा दिये गये भाषण से आहत शिक्षकेतर कर्मचारी सुलह के मूड में नहीं हैं. गुरुवार को उन्होंने स्टूडेंट्स व शिक्षकों को बाहर कर दोनों गेटों में ताला लगा दिया. इसी बीच यह मामला सोशल मीडिया पर […]
गया: गया कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राचार्य द्वारा दिये गये भाषण से आहत शिक्षकेतर कर्मचारी सुलह के मूड में नहीं हैं. गुरुवार को उन्होंने स्टूडेंट्स व शिक्षकों को बाहर कर दोनों गेटों में ताला लगा दिया. इसी बीच यह मामला सोशल मीडिया पर भी आ गया है. छात्रों में इसकी चर्चा होने लगी है और पढ़ाई-लिखाई ठप होने से उनकी नाराजगी बढ़ गयी है.
गया कॉलेज के मैनेजमेंट के एक छात्र नवनीत प्रिय ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है. उन्होंने व्यक्तिगत हित की लड़ाई से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होने को ‘असहिष्णुता’ की संज्ञा दी है. छात्र ने आगे लिखा है कि ‘हमारा कॉलेज दो दिनों से बंद है. कारण है शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल. उनकी मांगें सही हैं या गलत, यह स्टूडेंट्स की पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. ‘अंत में इस छात्र ने लिखा है कि ‘हम सब अब भी अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं.’ मतलब साफ है कि उनके लिए पढ़ाई-लिखाई से बढ़ कर कुछ नहीं है.
छात्र करायेंगे समझौता
नवनीत के पोस्ट पर कई छात्रों ने कमेंट किया है. छात्रों ने तय किया है कि वे कर्मचारियों व कॉलेज प्रशासन के बीच सुलह वार्ता करायेंगे. नवनीत के इस पोस्ट पर निशांत आर्या नाम के एक छात्र ने कमेंट किया है. निशांत ने सभी से मिल कर इस हड़ताल को समाप्त कराने की अपील की है. छात्र ने लिखा है कि कॉलेज के कर्मचारी व प्रशासन में शामिल सभी बड़े हैं, दोनों ही छात्रों की बातों को समझेंगे. इसके लिए बस कोशिश करनी होगी. निशांत ने नवनीत के अच्छे दिन नहीं आनेवाली बात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उसने कहा है कि अच्छे दिन आते नहीं लाये जाते हैं. निशांत के इस कमेंट पर अन्य कई छात्रों ने भी सहमति जतायी है, सभी ने तय किया है कि शनिवार को एकजुट हो कर हड़ताल समाप्त कराने की पहल करेंगे.
विद्यार्थी परिषद ने जाम की सड़क
गया. गया कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल व तालाबंदी के कारण पढ़ाई-लिखाई के बाधित होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने गया कॉलेज के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता व अन्य ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और सड़क से जाम हटवाया. छात्रों ने पुलिस पदाधिकारियों व प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम से मिल कर अपनी बातें रखीं. अध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि कर्मचारियों ने तीन दिन से कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई बाधित कर रखा है. इससे पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्र नेताओं ने प्राचार्य को 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्राचार्य ने जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement