वूमेन स्टडीज की विभागाध्यक्ष डॉ कुसुम कुमारी ने बताया कि सेमिनार का आयोजन शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन हॉल में किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, पटना यूनिवर्सिटी से प्रो नवल किशोर चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना शास्त्री, भू-दान योजना समिति के अध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति, लेखक शैवाल व अन्य वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
सेमिनार का उद्घाटन दिन के 11.45 बजे किया जायेगा और शाम चार बजे इसका समापन होगा. सेमिनार के आयोजन एमयू के शिक्षा विभाग व एसोसिएशन फॉर स्टडी एंड एक्शन (एएसए), पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.