17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्द की दवा खराब कर रही किडनी

छात्रों ने एमयू को कराया बंद बोधगया : मगध विश्वविद्यालय प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता व अवैध नियुक्ति करने का हवाला देते हुए शनिवार को युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने एमयू मुख्यालय को बंद करा दिया. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, गया के सदस्य चंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एमयू खुलने […]

छात्रों ने एमयू को कराया बंद
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता व अवैध नियुक्ति करने का हवाला देते हुए शनिवार को युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने एमयू मुख्यालय को बंद करा दिया. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, गया के सदस्य चंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एमयू खुलने के तुरंत बाद कैंपस पहुंच कर पहले प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखा व उसके बाद विभिन्न पीजी विभागों को बंद करा दिया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एमयू के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की. चंदन कुमार ने कहा कि वीसी द्वारा नैक व अन्य विकास कार्यों के नाम पर वित्तीय अनियमितता के साथ ही अवैध नियुक्ति की जा रही है.
साथ ही, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के प्रति उदासीनता बरत कर एमयू के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ा जा रहा है. इन सभी कारणों को लेकर आज युवा जदयू ने विरोध में प्रदर्शन व एमयू को बंद कराया है. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं के विरोध में जानकारी इकट्ठा कर राज्यपाल व बिहार सरकार को सौंपा जायेगा और निगरानी से जांच कराने की मांग की जायेगी.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एमयू के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करना वीसी की विफलता को दर्शाता है व इसके लिए राज्यपाल से एमयू के वीसी को हटाने की मांग की जाती है.
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान वीसी का पुतला भी दहन किया. विरोध प्रदर्शन में टिंकू यादव, कुणाल कुमार सोनी, राहुल तिवारी, सनी मेहता, छात्र समागम के एमयू अध्यक्ष सूरज सिंह, सौरभ कुमार, डॉ मुन्ना खान, मोहम्मद खालिद, भोला यादव, दीपू सिंह, संजीव पासवान, लालू यादव, रितेश यादव, श्रीकांत यादव, अमित कुर्मी व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें