गया: राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन व अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, समिति का मुख्य कार्य जिले में चल रही तमाम योजनाओं पर निगरानी रखना और इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजना होगा.
इस समिति के सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्षो का होगा. राज्य सरकार ने सूबे के सभी जिलों में इस समिति का गठन किया है. गया जिले के लिए बनी कमेटी में मुनेश्वर सिंह उपाध्यक्ष होंगे, जबकि अध्यक्ष पद जिले के प्रभारी मंत्री के पास होगा. इनके अलावा कमेटी में चंदन कुमार यादव, द्वारिका प्रसाद, सोनम कुमारी, केवल सिंह, आशुतोष कुमार, आलोक चंद्रवंशी, वीरेंद्र यादव, ब्रजेश कुमार, शौकत अली, विनोद कुमार, प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ सिब्गतुल्लाह खां उर्फ टुटु खां, अनिता सिन्हा, शारदा मांझी, राजेश प्रसाद व सतीश कुमार शर्मा सदस्य होंगे. उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह ने बताया कि कमेटी जिले में चल रही सभी योजनाओं पर नजर रखेगी.
समय-समय पर समिति की बैठक होगी, जिसमें जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी भी मौजूद होंगे. कमेटी के सदस्यों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस समिति में जिले से लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, विधानसभा के सदस्य, विधान परिषद के सदस्य और जिला परिषद के अध्यक्ष पदेन सदस्य की भूमिका में होंगे. समिति के सदस्य चंदन कुमार यादव ने बयान जारी कर इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरे निष्ठा के साथ निभायी जायेगी. साथ ही समिति के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सुदढ़ करे और कमजोर वर्गो को सहायता दिलाने का काम होगा.