धरोहर सहेजें, होगा तपोवन का विकासकार्यक्रम.जिले के प्रभारी मंत्री ने तपोवन महोत्सव का किया उद्घाटन, कहातपोवन के विकास के लिए डीएम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा फोटो-1,2,3,4 – तपोवन महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं मालिनी अवस्थी़ प्रतिनिधि, खिजरसराय/मोहड़ा प्रकृति की इस अनुपम भेंट तपाेवन काे सहेज कर रखने की जरूरत है. तपोवन का विकास किया जायेगा, ताकि पर्यटक यहां आकर ठहर सकें. इससे क्षेत्र में आर्थिक संपन्नता आयेगी. गया के डीएम इस पर्यटन स्थल के विकास का प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार काे भेजें. वह खुद सीएम से बात कर प्राेजेक्ट काे मंजूरी दिलवायेंगे. ये बातें गुरुवार को गया जिले के मोहड़ा में आयोजित तपोवन महोत्सव पीएचइडी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहीं. इससे पहले पीएचइडी मंत्री, पशुपालन सह मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, अतरी विधायक कुंती देवी, विधान पार्षद मनोरमा देवी, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव व डीएम कुमार रवि ने संयुक्त रूप से तपोवन महोत्सव का दीप जला कर उद्घाटन किया. अपने संबोधन में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सत्ता में आये, तो राज्य में बौद्ध महोत्सव, काको महोत्सव व तपोवन महोत्सव समेत कई अन्य महोत्सवों को मंजूरी दी गयी. गया जिला प्रशासन ने तपाेवन महोत्सव में जो व्यवस्था की है, इसके लिए वह बधाई का पात्र है. तपोवन का सौंदर्यीकरण इस क्षेत्र के लिए काफी जरूरी है. जन सहभागिता से ऐसा प्रयास होना चाहिए, ताकि आयाेजन का उद्देश्य पूरा हो सके और अानेवाले दिनों में इसे और बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सके. श्री वर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार के सात निश्चयों में दो निश्चय उनके विभाग के तहत आते हैं. राज्य में हर घर को स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम में मौजूद पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सुख-सुविधा के साधनों के कारण फसल व वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. तपाेवन के गरम कुंड की जलधारा धीमी पड़ रही है. यह प्रदूषण का प्रभाव है. उन्हाेंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सूबे की धरोहरों को सुरक्षित किया है. सिर्फ सरकार व प्रशासन के बूते धरोहरों को नहीं बचाया जा सकता है. इसके लिए जनसहयोग भी जरूरी है. पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव ने कहा कि मगध का यह इलाका नैसर्गिक है. सीएम नीतीश कुमार ने इस इलाके के विकास के लिए कई कार्य किये हैं. बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि बोधगया, तपोवन व राजगीर भगवान बुद्ध की नगरी हैं. महोत्सव में उमड़ी भीड़ इसकी सफलता काे इंगित करता है. विधान पार्षद मनोरमा देवी ने भी जिला प्रशासन को तपोवन महोत्सव की तैयारियों के लिए धन्यवाद दिया. अतरी विधायक कुंती देवी व स्थानीय लोगों ने जनसमस्याओं की आेर तरफ प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्हाेंने तपोवन में बिजली, विलुप्त ही रही गरम कुंड की जलधारा के जीर्णोद्धार, क्षेत्र के हर घर में पेयजल की व्यवस्था की मांग की. इस दौरान डीएम कुमार रवि ने जिला प्रभारी मंत्री व पशुपालन मंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में गया मगध प्रमंडल आयुक्त वंदना किनी, एसएसपी गरिमा मलिक व डीडीसी संजीव कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
धरोहर सहेजें, होगा तपोवन का विकास
धरोहर सहेजें, होगा तपोवन का विकासकार्यक्रम.जिले के प्रभारी मंत्री ने तपोवन महोत्सव का किया उद्घाटन, कहातपोवन के विकास के लिए डीएम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा फोटो-1,2,3,4 – तपोवन महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं मालिनी अवस्थी़ प्रतिनिधि, खिजरसराय/मोहड़ा प्रकृति की इस अनुपम भेंट तपाेवन काे सहेज कर रखने की जरूरत है. तपोवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement