18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकरिया मोड़ पर ऑटो लगा तो उठा ले जायेगी पुलिस

गया: शहर व आसपास के प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक ने बुधवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश चौधरी व बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद, ट्रैफिक व शहरी थानों के इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. एसएसपी ने सभी अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था काे सुदृढ़ […]

गया: शहर व आसपास के प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक ने बुधवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश चौधरी व बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद, ट्रैफिक व शहरी थानों के इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. एसएसपी ने सभी अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था काे सुदृढ़ करने में ट्रैफिक थाने की पुलिस के साथ-साथ शहरी थानाध्यक्षों को भी कदम उठाना चाहिए. सिर्फ ट्रैफिक थाने के जिम्मे ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेवारी नहीं दी जा सकती है.
हर थाने की गश्ती पुलिस की जिम्मेवारी है कि वह अपने-अपने इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखें. इसमें शहरी थानों के दारोगा व ट्रैफिक थानाध्यक्ष अापसी समन्वय बना कर कामकाज करें. इस दौरान गांधी मैदान के पास प्रमोद लड्डू भंडार के सामने, सिकरिया मोड़, गेवाल बिगहा मोड़, मिर्जा गालिब गाेलंबर, टॉवर चौक, छोटकी नवादा-गांधी चौक, मुफस्सिल मोड़ व बोधगया में बकरौर मोड़ सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर होनेवाले जाम को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. एसएसपी ने दोनों डीएसपी सहित ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार व बोधगया ट्रैफिक थानाध्यक्ष संजय कुमार से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने से संबंधित सुझाव लिया और उनके बेहतर सुझावों पर मुहर लगायी.
स्टैंड में लगायें ऑटो : एसएसपी ने रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में सिकरिया मोड़ पर ऑटो की पार्किंग नहीं होनी चाहिए. ऑटो बस स्टैंड में लगे और वहीं से सवारी लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो. सिकरिया मोड़ के पास सड़क पर खड़े यात्रियों को ऑटो में बैठानेवाले ड्राइवरों के विरुद्ध सख्ती से निबटें. ऑटो को जब्त कर सीधे एफआइआर करें. एसएसपी ने इंस्पेक्टर से कठोर लहजे में कहा कि गुरुवार से अगर सिकरिया मोड़ पर ऑटो देखा गया, तो इसके लिए रामपुर थाने की पुलिस ही जिम्मेवार होंगे. बाद में उन्हें यह नहीं कहा जाये कि यह काम ट्रैफिक थाने की पुलिस का था. रामपुर थाने की पुलिस सड़क से ऑटो हटायेगी और वहां से वाहनों की आवाजाही पर ट्रैफिक थाने की पुलिस कंट्रोल करेगी.
छोटकी नवादा-गांधी चौकी से अब शहर में नहीं घुस सकेंगे ट्रैक्टर : एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि छोटकी नवादा-गांधी चौक से बागेश्वरी गुमटी होते शहर में प्रवेश करनेवाले मालवाहक वाहनों पर रोक लगायें. उन वाहनों को कॉटन मिल, खरखुरा, डेल्हा बस स्टैंड व कटारी पुल होते शहर में प्रवेश करने दिया जाये.
रिवर साइड रोड में नोड-वन से आगे नहीं जायेंगी बड़ी बसें
एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि बोधगया में रिवर साइड रोड से आनेवाली बड़ी बसों के कारण बकरौर मोड़ व आसपास के इलाके में सड़क जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं. बोधगया में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बसों को नोड -वन के पास ही रोक कर पार्किंग करा दी जाये. फिलहाल, प्रथम फेज में इसी आदेश का पालन कराया जाये. इसके बाद दूसरे फेज में और आगे की कार्रवाई की जायेगी.
12 दिनों में 1.50 लाख की वसूली
ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने एसएसपी को बताया कि दिसंबर महीने में दो लाख रुपये की वसूली फाइन के रूप की गयी थी. जनवरी माह के पिछले 12 दिनों में 1.50 लाख रुपये की वसूली हुई है. उन्होंने एसएसपी को राय देते हुए कहा कि शहरी थानों की पुलिस को भी फाइन काटने से संबंधित रसीद की कॉपी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करायी जाये. फाइन काटने से संबंधित रसीद नहीं होने की वजह से भी चेकिंग अभियान पर असर पड़ता है.
कोतवाली थाना चौक से टावर चौक तक नहीं लगेंगे ठेले
एसएसपी ने सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि कोतवाली थाना चौक से टावर चौक के सामने मंदिर तक सड़कों पर लगनेवाले ठेले हटा दें. साथ ही, जीबी रोड की ओर से आनेवाले ऑटो के लिए कोतवाली थाना चौक से टावर चौक तक वन वे का रास्ता बैरियर बना कर करें. किसी भी सूरत में ऑटो इधर-उधर से नहीं चलेंगे. चिह्नित किये गये रास्ते से ही ऑटो टावर चौक तक जायेगी और वहां से रमना व अन्य रास्तों में प्रवेश करेंगी.
गेवाल बिगहा मोड़ के चौराहे पर नहीं लगेंगे ऑटो
एसएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर, रामपुर इंस्पेक्टर व सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को कहा कि गेवाल बिगहा मोड़ व उससे निकलनेवाले सभी रास्तों पर ऑटो की पार्किंग पूरे दिन रहती है. उसी स्थान से ऑटोवाले सवारी को बैठाते हैं. इससे पूरे दिन वहां जाम की स्थिति कायम रहती है. एसएसपी ने दोनों को निर्देश दिया कि गेवाल बिगहा मोड़ पर किसी भी सूरत में ऑटो की पार्किंग नहीं होने दें. साथ ही, चौराहे से निकलनेवाले चारों रास्तों में 15-20 फुट आगे सड़क किनारे एक रो में ऑटो की पार्किंग करें और वहां से सवारी बैठायें. इससे चौराहे पर जाम की स्थिति नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें