18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दो बूंद दवा, पोलियो हवा…”

बोधगया: आगामी 17 जनवरी से शुरू होनेवाले पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को बोधगया स्थित प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली की शुरुआत प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से की गयी व स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने इसे झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में […]

बोधगया: आगामी 17 जनवरी से शुरू होनेवाले पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को बोधगया स्थित प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली की शुरुआत प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से की गयी व स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने इसे झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल छात्राएं पोलियो उन्मूलन से जुड़े बैनरों के साथ ही नरेबाजी भी कर रही थीं.

लंबी कतार में शामिल छात्राओं ने ‘दो बूंद दवा-पोलियो हवा व ‘एक भी बच्चा छुटा, तो सुरक्षा चक्र टूटा’ आदि का नारा लगा कर लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया.

छात्राएं बोधगया के स्कूल परिसर से रैली निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक गयीं व वापस स्कूल तक लौट गयीं. इस अवसर पर यूनिसेफ के एसआरसी आशा कुमारी, एसएमसी वाइएन राय, डीआइओ डॉ सुरेंद्र चौधरी, बोधगया के प्रभारी बीडीओ रोशन कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ बीके वर्मा, हेल्थ मैनेजर मुरारी प्रसाद सिंह, स्कूल की प्राचार्य डॉ विजया, शिक्षक अभिषेक कुमार, उपमाश्री, रोटरी के एजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ रतन कुमार, अमरदीप कुमार, विवेक कुमार कल्याण, मनोरंजन प्रसाद समदर्शी, आनंद विक्रम, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ संजय कुमार सिंह, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ट, यूनिसेफ की एए शब्बा सुल्ताना व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें