गया: भाकपा-माले के जिला सचिव निरंजन कुमार, टिकारी प्रखंड सचिव पुलेंद्र, श्याम प्यारे यादव, सुभाष शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से टिकारी बाजार स्थित टिकारी किले के अवशेष पर जारी अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. नेताओं ने बताया कि किले के विशाल भू-खंड, जिसमें मंदिर व कई तालाब भी हैं, इसे हड़पने की साजिश की जा रही है.
इसमें जनप्रतिनिधियों समेत कई सफेदपोश लोग शामिल हैं. आये दिन अर्थमूवर सहित अन्य प्रकार के वाहनों के माध्यम से किले के अवशेष को मिटाने का काम किया जा रहा है और शासन-प्रशासन के लोग तमाशबीन बने हैं. हालांकि समय-समय पर स्थानीय नागरिक इस पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करते रहे हैं.
नेताओं के अनुसार, पूरे भू-खंड पर नौ आना व सात आना का बखेरा खड़ा कर हड़पने की साजिश हो रही है. ऐसी बात नहीं है कि प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ मालूम नहीं, पर जानबूझ कर अनजान बने हैं.