18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे अभिभावक

बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे अभिभावक प्राथमिक विद्यालय टंडवा (एचटी) में शिक्षक तो आते हैं, पर बच्चे नहीं लोगों का आरोप- विद्यालय चलाने में वर्तमान प्रभारी सक्षम नहींबीइओ ने विद्यालय प्रभारी का तबादला कर भेजा मध्य विद्यालय प्रतिनिधि, डुमरियाप्रखंड क्षेत्र की भोख्हा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, टंडवा (एचटी) में कई महीनों से पठन-पाठन बाधित […]

बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे अभिभावक प्राथमिक विद्यालय टंडवा (एचटी) में शिक्षक तो आते हैं, पर बच्चे नहीं लोगों का आरोप- विद्यालय चलाने में वर्तमान प्रभारी सक्षम नहींबीइओ ने विद्यालय प्रभारी का तबादला कर भेजा मध्य विद्यालय प्रतिनिधि, डुमरियाप्रखंड क्षेत्र की भोख्हा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, टंडवा (एचटी) में कई महीनों से पठन-पाठन बाधित है. विद्यालय में शिक्षक आते हैं, परंतु ग्रामीणों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से मना कर दिया है. सोमवार को टंडवा के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग विद्यालय के प्रभारी ममता कुमारी की कार्यशैली से नाखुश हैं. जब तक ममता कुमारी विद्यालय के प्रभार में रहेंगी, वे लोग अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे. मनोज कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव, नागेंद्र कुमार यादव, नरेश यादव व नागेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीण ने मगध प्रमंडल आयुक्त, डीएम, शेरघाटी एसडीओ, डुमरिया बीडीओ व बीइओ को हस्ताक्षरित आवेदन देकर विद्यालय प्रभारी ममता कुमारी के तबादले की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि ममता कुमार सही तरीके से विद्यालय चलाने में असमर्थ हैं. उनके रवैये से विद्यालय के शिक्षक नाखुश हैं. इधर, प्राथमिक विद्यालय टंडवा (एचटी) के प्रभारी प्राचार्य ममता कुमारी ने ग्रामीणों के आरोपों काे गलत बताया है. प्रभारी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक पठन-पाठन में सहयोग नहीं करते हैं. विद्यालय में जो भी अफरा-तफरी है, वह प्रभार को लेकर है. इस संबंध में बीइओ कमलजीत चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय टंडवा (एचटी) व प्राथमिक विद्यालय, हडही का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों गांवों के लोग विद्यालय प्रभारियों से नाखुश नजर आये. उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय, टंडवा (एचटी) के प्रभारी ममता कुमारी को मध्य विद्यालय, टंडवा में प्रतिनियोजन किया गया है. उनके स्थानतंरण के लिए पंचायत सचिव को पत्र लिखा गया है. कनीय शिक्षक अमरेश ठाकुर को विद्यालय का प्रभार सौँपा गया है. उधर, प्राथमिक विद्यालय हड़की की प्रभारी रेणु कुमारी को मुक्त कर शिक्षिका शबनम खातून को प्रभारी बनाया गया है. क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटनप्रतिनिधि,डुमरियाशिक्षा महायज्ञ (प्रतियोगिताओ का यज्ञ) के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम देवचनडीह क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार विद्यान परिषद डॉ उपेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया. इस आयोजित प्रतियोगिता में शतरंज,गणित दौड़,लंबी कुद,प्रतियोगिता परीक्षा,संगीत व रिकाडींग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका पुरस्कार वितरण 22 जनवरी 2016 को किया जायेगा. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संचालक संध के अध्यक्ष छोटेलाल के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर भदवर थाना के अधिकारी शशि कुमार राणा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार,पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार, नलीन कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. नशा मुक्ति व शराब बंदी पर रैली निकाली गयीप्रतिनिधि,डुमरियाजनता कि है यही पुकार,बंद करो पीना शराब. नशा का जो हुआ शिकार,उजड़ा उसका घर परिवार.स्लोगन से गुंजता रहा पुरा डुमरिया प्रखंड के मंझौली बाजार. प्रखंड में अवस्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा नशा मुक्ति व शराब बंदी पर रैली निकाली गयी थी. बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने बतायी कि परियोजना कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो कि मुख्य बाजार होते हुए पशु हाट बाजार डुमरिया तक गया. इसमे शामिल सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने अपने हाथ मेे तख्ती लिए नशा मुक्ति व शराब बंदी पर नारा लगा रही थी. अंगनबाड़ी सेविकाएं पहले अपने अपने पोशक क्षेत्र में जुलूस निकालने के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा निकाला गया जुलूस में शामिल हुई. जुलूस में अंचल अधिकारी धर्मदवे चौधरी के अलावे महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी,गिरजा कुमारी,मीना कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.नशा मुक्ति पर छोटे बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी मंचन प्रतिनिधि,डुमरियास्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिन पर नंदई स्थित न्यू यार्क पब्लिक स्कूल के छोटे–छोटे बच्चो के द्वारा जुलूस निकाला गया. विद्यालय के व्यवस्थापक संतोष कुमार ने बताये कि जुलूस उच्च विद्यालय मैगरा के खेल परिषर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए नंदई विद्यालय को गया. विद्यालय के नन्हें बच्चे अपने अपने हाथों में स्लोगन लिखा तख्ती लिए हुए थे. वहीं विद्यालय में पहुंच कर सभी बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के बतलाये रास्ते को अनुकारण करने का संकल्प लिया. विद्यालय के बच्चे स्वामी विवेकानंद जी कि झांकी भी निकालीं वहीं नशा मुक्त प्रखंड बनाने का भी निर्णय लिया है. नशा मुक्ति पर छोटे बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी मंचन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं के साथ कुछ बच्चे के अभिभावक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें