गया: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के आइजी विनय कुमार के सोमवार को गया पहुंचने पर डीआइजी कार्यालय में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आइजी ने डीआइजी बच्चू सिंह मीणा, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ घंटों मीटिंग की.
इस दौरान आइजी ने सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने डीएसपी से कहा कि घटनास्थल पर जाकर कांडों की जांच करें तो बहुत सी बातें खुद-व-खुद सामने आ जायेगी. साथ ही उन्होंने शहर में होने वाले अपराधों की रोकथाम करने के लिए भी टिप्स दिये. इसके अलावा उन्होंने माओवादियों के विरुद्ध अब तक दर्ज मामलों में पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई, लंबित कांडों के निबटारे, विधि-व्यवस्था सहित अन्य मामलों की समीक्षा की. मौके पर मौजूद एसएसपी ने उन्हें नक्सल मूवमेंट पर अब तक की गयी कार्रवाई की पूरी जानकारी दी.
साथ ही लंबित कांडों के निबटारे के लिए उठाये गये कदमों से अवगत कराया. आइजी ने डीआइजी व एसएसपी को निर्देश दिया कि कोशिश होनी चाहिए कि जल्द-से-जल्द कांडों का निबटारा किया जाये. कांडों के निबटारे में तेजी आयेगी तो स्वत: आपराधिक घटनाओं मेंकमी आयेगी.