18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया कृषि वज्ञिान केंद्र को बनाएं मॉडल : कुलपति

गया कृषि विज्ञान केंद्र को बनाएं मॉडल : कुलपति फोटो मानपुर 02, 03 – कृषि विज्ञान केेंद्र, मानपुर का निरीक्षण करते कुलपति डॉ अरुण कुमार. साथ हैं केंद्र के वैज्ञानिक व अधिकारी.कहा-कर्मचारी आवासों को जल्द पूरा कर करें हैंडओवरसीमित संसाधनों में केंद्र का विकास करने के तरीके भी बतायेप्रतिनिधि, मानपुरकृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर (गया) को […]

गया कृषि विज्ञान केंद्र को बनाएं मॉडल : कुलपति फोटो मानपुर 02, 03 – कृषि विज्ञान केेंद्र, मानपुर का निरीक्षण करते कुलपति डॉ अरुण कुमार. साथ हैं केंद्र के वैज्ञानिक व अधिकारी.कहा-कर्मचारी आवासों को जल्द पूरा कर करें हैंडओवरसीमित संसाधनों में केंद्र का विकास करने के तरीके भी बतायेप्रतिनिधि, मानपुरकृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर (गया) को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करें, ताकि यहां प्रशिक्षण लेने आनेवाले किसानों को कुछ नया सीखने को मिले. ये बातें कृषि विश्वविद्यालय सबौर( भागलपुर) के कुलपति (वीसी) डॉ अरुण कुमार ने कहीं. वे रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.कुलपति ने केंद्र के कृषि फार्म के कामकाज को देखा. उन्होंने कर्मचारी आवासों को जल्द पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. चहारदीवारी नहीं रहने पर किये गये सवाल पर डॉ कुमार ने इसे बनवाने का आश्वासन दिया और सीमित संसाधनों में केंद्र का विकास करने के तरीके बताये. श्री कुमार ने बकरीपालन, मधुमक्खीपालन व कृषि कार्य में तेजी लाने निर्देश केंद्र के समन्वयक डाॅ सुरेंद्र चौरिसया को दिया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र का विकास ऐसा करें कि यहां प्रशिक्षण लेने आनेवाले किसानों को लगे कि यहां आकर कुछ नया सीखा व जाना. केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी सेवा भाव से काम करें. बागबानी का करें विस्तार कुलपति ने कहा कि गया जिले के अंदर बागवानी की काफी संभावनाएं हैं. बागबानी का विस्तार करें. अगली गया आने पर गांवों में जाकर किसानों से बागवानी की जानकारी ली जायेगी. गांवों में चौपाल लगा कर किसानों को फसल में लगनेवाले रोग व उससे बचाव की जानकारी दें. श्री कुमार ने वैज्ञानिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके कार्यक्षेत्र में 20 कृषि केंद्र अाते हैं. आप लोग टीम बना कर बेहतर काम करें. बेहतर काम करनेवाले वैज्ञानिकों को 27 फरवरी को लगनेवाले किसान मेले में सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर डॉ अनिल कुमार रवि, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार ठाकुर, पटवर्द्धन कुमार, नेहा कुमारी व वेद प्रकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें