अलग-अलग खेमों में बंट कर सभी विश्वशांति के लिए भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना व उनके उपदेशों का जाप करेंगे. पूजा को लेकर महाबोधि मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. बीटीएमसी कार्यालय के समीप महाबोधि मंदिर के प्रवेश मार्ग पर स्वागत द्वार भी बनाया गया है. इधर, निगमा मोनलम चेन्मो को लेकर बोधगया में जुटे बौद्ध लामाओं व श्रद्धालुओं के कारण चहल-पहल बढ़ गयी है. फुटपाथी दुकानदारों का व्यवसाय बढ़ गया है. होटलों, गेस्ट हाउसों व निजी मकानों में भी बौद्ध श्रद्धालु ठहरे हैं.
Advertisement
विश्वशांति के लिए निगमा मोनलम चेन्मो आज से
बोधगया : विश्वशांति के लिए महाबोधि मंदिर परिसर में रविवार से 10 दिवसीय 26वें निगमा मोनलम चेन्मो (पूजा) की शुरुआत होगी. इसमें शामिल होने के लिए नेपाल, भूटान, हिमाचल प्रदेश, मैसूर व अन्य स्थानों से करीब आठ हजार बौद्ध लामाओं व भिक्षुणियों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं. पूजा सुबह […]
बोधगया : विश्वशांति के लिए महाबोधि मंदिर परिसर में रविवार से 10 दिवसीय 26वें निगमा मोनलम चेन्मो (पूजा) की शुरुआत होगी. इसमें शामिल होने के लिए नेपाल, भूटान, हिमाचल प्रदेश, मैसूर व अन्य स्थानों से करीब आठ हजार बौद्ध लामाओं व भिक्षुणियों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं.
पूजा सुबह सात बजे से विभिन्न सत्रों में शाम पांच बजे तक आयोजित होगी. इसका समापन 19 जनवरी को होगा. निगमा मोनलम चेन्मो के आयोजन समिति के सचिव खेंपो छेवांग ने बताया कि पूजा का नेतृत्व वरीय रिनपोचे लामा करेंगे. पूजा में शामिल होने के लिए निगमा पंथ के विभिन्न बौद्ध मठों के लामा व उनके प्रभारी भी बोधगया पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement