प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करते दो युवक गिरफ्तारबांकेधाम घूमने आये थे बोधगया थाना क्षेत्र के रहनेवाले युवक-युवतीगिरफ्तार युवकों ने वीडियो फिल्म बना कर प्रेमी युगल से मांग 20 हजार युवकों ने खुद को बताया बांकेबाजार थाने के कर्मचारी प्रतिनिधि, बांकेबाजारशनिवार को पर्वतीय सूर्य मंदिर बांकेधाम घूमने आये एक प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करते दो युवकों को बांकेबाजार की पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाना ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के शेखवारा गांव की संजु कुमारी व सहदेवखाप का प्रमोद कुमार गुप्ता घूमने के मकसद से बांकेबाजार पहाड़ी स्थित शिव मंदिर (बांकेधाम) आये थे. दाेनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध है. प्रेमी युगल पहाड़ी पर एक जगह बैठ कर बातें कर रहे थे. इस दौरान वहां पहुंचे रोशनगंज थाना क्षेत्र के जमुआराखुर्द निवासी रणविजय कुमार व खपरौध निवासी संतोष चौधरी ने प्रेमी युगल से दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो फिल्म बना लिया और खुद को बांकेबाजार थाने के कर्मचारी बता कर 20 हजार रुपये की मांग की. दोनों युवकों से बच कर प्रेमी युगल थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष अशोक चौधरी को पूरी बात बतायी. इसके बाद पुलिसबल के साथ थानाध्यक्ष बांकेधाम गये और दोनों युवकों को पकड़ कर थाने में लाकर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि अभिभावकों को मोबाइल फोन से सूचना देकर थाने बुलाया गया और प्रेमी युगल को सौंप दिया गया. पकड़े गये दोनों युवकों को जेल भेजने का प्रक्रिया जारी है. दोनों से मिले मोबाइल फोन से प्रेमी युगल के बात करने समेत कई आपत्तिजनक वीडियो फिल्म मिली हैं. इससे पता चलता है कि दोनों युवक ब्लैकमेलिंग के काम में संलिप्त हैं.
BREAKING NEWS
प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करते दो युवक गिरफ्तार
प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करते दो युवक गिरफ्तारबांकेधाम घूमने आये थे बोधगया थाना क्षेत्र के रहनेवाले युवक-युवतीगिरफ्तार युवकों ने वीडियो फिल्म बना कर प्रेमी युगल से मांग 20 हजार युवकों ने खुद को बताया बांकेबाजार थाने के कर्मचारी प्रतिनिधि, बांकेबाजारशनिवार को पर्वतीय सूर्य मंदिर बांकेधाम घूमने आये एक प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करते दो युवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement