नूतननगर में कर्मचारी के घर में चोरी फोटो-नरहट पीएचसी में तैनात हैं हेल्थ वर्कर संजय कुमार सिंहकिरायेदार के फ्लैट को भी बनाया निशाना वरीय संवाददाता, गयानवादा जिले के नरहट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड हेल्थ वर्कर संजय कुमार सिंह के गया शहर के नूतननगर मुहल्ला स्थित घर से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने गृहस्वामी उनके किरायेदार अजीत कुमार सिंह के फ्लैट को भी निशाना बनाया. संजय कुमार का फ्लैट गत तीन जनवरी से, तो किरायेदार अजीत का घर गत 26 दिसंबर से बंद थे. चोरी का खुलासा शुक्रवार की शाम करीब छह बजे हुआ, जब किरायेदार अजीत सिंह के फ्लैट में साफ-सफाई करने उनकी दाई आयी. घर का सामान बिखरा पड़ा देख कर दाई के शोर मचाने पर संजय सिंह के पड़ोस में रहनेवाले उनके रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार सिंह व अन्य परिजन पहुंचे. घटना की सूचना पर पुलिसबल के साथ सिविल लाइंस थाने के दारोगा नादिर फैसल पहुंचे और मामले की छानबीन की. दारोगा ने छत की सीढ़ी से एक टोपी बरामद की. मकान मालिक के रिश्तेदार वारिसलीगंज पीएचसी में पोस्टेड व नूतननगर मुहल्ले में चिरंजीवी भवन के पास कैलाश कुंज के रहनेवाले सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संजय कुमार सिंह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के ऐरड़ी गांव के रहनेवाले हैं. करीब 10-12 वर्ष पहले उन्होंने नूतननगर में मकान बनाया था. संजय का एक मकान नवादा में भी है. कुछ महीने पहले तक इनके मकान में बेटे वत्स कृष्ण व बेटी कल्याणी रहते थे. बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चेन्नई चला गया और बेटी मेडिकल की पढ़ाई करने चीन चली गयी. इसके बाद संजय व उनकी पत्नी इंदू देवी कभी कभार इस मकान में आकर रहते हैं.शुक्रवार की सुबह नवादा गये थे संजयरिश्तेदार ने बताया कि संजय कुमार सिंह गुरुवार की शाम नवादा से गया आये थे. लेकिन, वह अपने घर नहीं जाकर रात में उनके घर में रुके. शुक्रवार की सुबह वह नवादा चले गये. उन्हें क्या पता था कि उनके घर में चोरी हो गयी है. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गत तीन जनवरी को संजय की पत्नी इंदु आयी थी. किरायेदार अजीत कुमार सिंह गत 26 दिसंबर को अपना फ्लैट बंद कर रांची चले गये थे. किरायेदार अजीत शुक्रवार को रांची से लौटनेवाले थे. इस कारण उन्होंने अपनी दाई को मोबाइल फोन से सूचना दी थी कि वह घर की साफ-सफाई कर दे. शुक्रवार की शाम घर की सफाई करने दाई गयी, तो चोरी का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि चोरों ने दोनों फ्लैटों के चारों कमरों का ताला तोड़ कर लाखाें रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली.घर की छत से घुसे चोरदारोगा नादिल फैसल ने बताया कि चोरी किस दिन हुई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. मकान के दोनों फ्लैट बंद थे. पूछताछ में दाई ने बताया कि चोरी एक-दो दिन पहले हुई होगी. दारोगा ने बताया कि चोर घर की छत के सहारे अंदर घुसे हैं. चोरों ने घर के बाहर उतर दिशा में लगे एक स्कूटर का सहारा लेकर रेलिंग होते हुए छत पर चढ़ गये. स्कूटर की सीट पर चोरों के पैर के निशान भी स्पष्ट देखे गये हैं.
BREAKING NEWS
नूतननगर में कर्मचारी के घर में चोरी
नूतननगर में कर्मचारी के घर में चोरी फोटो-नरहट पीएचसी में तैनात हैं हेल्थ वर्कर संजय कुमार सिंहकिरायेदार के फ्लैट को भी बनाया निशाना वरीय संवाददाता, गयानवादा जिले के नरहट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड हेल्थ वर्कर संजय कुमार सिंह के गया शहर के नूतननगर मुहल्ला स्थित घर से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement