21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडीएस के नाम पर लाखों रुपये की हेरा-फेरी !

टीडीएस के नाम पर लाखों रुपये की हेरा-फेरी !मामला डुमरिया पीएचसी में अनुबंध पर कार्यरत डॉक्टर सहित 17 स्वास्थ्य कर्मचारियों का डीएम, सिविल सर्जन, पीएचसी प्रभारी व जिला स्वास्थ्य समिति को लिखा है पत्र प्रतिनिधि, डुमरियाप्राथमिक स्वास्थ केंद्र, डुमरिया में एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को विगत चार वर्षों से टीडीएस काटा जा रहा […]

टीडीएस के नाम पर लाखों रुपये की हेरा-फेरी !मामला डुमरिया पीएचसी में अनुबंध पर कार्यरत डॉक्टर सहित 17 स्वास्थ्य कर्मचारियों का डीएम, सिविल सर्जन, पीएचसी प्रभारी व जिला स्वास्थ्य समिति को लिखा है पत्र प्रतिनिधि, डुमरियाप्राथमिक स्वास्थ केंद्र, डुमरिया में एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को विगत चार वर्षों से टीडीएस काटा जा रहा है. टीडीएस के रुपये की जानकारी नहीं मिलने पर इन स्वास्थ्यकर्मियों ने लाखों रुपये की हेरा-फेरी किये जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित स्वास्थ्य कर्मचारी कभी डीएम, तो कभी सिविल सर्जन के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, परंतु इन्हें अब तक कोई न्याय नहीं मिला है. गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया में अनुबंध पर कार्यरत डॉक्टर सहित 17 स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन से वर्ष 2011-12 से वर्ष 2014-15 (चार साल) तक टीडीएस काटा जा रहा है. इस संदर्भ में आयुष चिकित्सक डाॅ हर्षदेव गुप्ता के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पिछले चार वर्षों से उनलोगों के वेतन से 10 प्रतिशत टीडीएस काटा जा रही है. टीडीएस कटवाने वाले एक-दो स्वास्थ्यकर्मियों की मृत्यु भी हो चुकी है. इन स्वास्थ्यकर्मी के वेतन से इन चार साल में काटे गये टीडीएस का कोई अता-पता नहीं है. टीडीएस में काटी जानेवाली राशि की रसीद भी नहीं दी जाती है, जबकि हर वित्तीय वर्ष के अंत में राशि वापस करने का प्रावधान है. ऐसे में लाखों रुपये की हेरा-फेरी किये जाने की संभावना है. इन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीडीएस की जानकारी देने के लिए डुमरिया पीएचसी प्रभारी, सिविल सर्जन, डीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, गया को पत्र दिया, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब टीडीएस संबंधी शिकायत को लेकर ये स्वास्थ्य कर्मचारी दोबारा डीएम से मिलनेवाले हैं. इन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि टीडीएस की बकायी राशि का जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो बाध्य होकर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कोर्ट में मामला दर्ज करायेंगे. इस बारे में डुमरिया पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डाॅ पीसी शुक्ला ने बताया कि अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों का टीडीएस संबंधी दस्तावेज स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार द्वारा वकील को दिया गया है. इस मामले में विशेष जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक ही दे सकते हैं. रही नियमित कर्मचारी की बात, तो प्रधान लिपिक पंकज कुमार सिन्हा अभी इसका चार्ज नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें