गया: कोर्ट के पास से शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपित वजीरगंज थाना क्षेत्र के लखउवां गांव के रहनेवाले हरेंद्र यादव पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. लेकिन, एसएसपी कार्यालय के पास राहगीरों ने हथकड़ी के साथ भाग रहे आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपित के पकड़े जाने के बाद वजीरगंज थाने की पुलिस ने राहत की सांस ली.
वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को लखउवां गांव में विवाहिता के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत मिली. इस मामले की छानबीन की गयी. घटना के दौरान महिला द्वारा शोर मचाये जाने के बाद युवक वहां से फरार हो गया था. महिला बच्चों के साथ अकेली थी. इसी का फायदा उठा कर युवक ने दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि विवाहिता की निशानदेही पर दुष्कर्म करनेवाले युवक की पहचान लखउवां गांव के रहनेवाले युवक हरेंद्र यादव के रूप में की गयी. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. गुरुवार की देर शाम हरेंद्र पुलिस की गिरफ्त में आ गया. आरोपित हरेंद्र को वजीरगंज थाने के सहदेव प्रसाद यादव सहित तीन पुलिसकर्मी शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश करने ले गये थे. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल ले जाने के लिए पुलिसकर्मी कोर्ट के पास टेंपो पर चढ़ने लगे. इसी दौरान आरोपित ने पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. लेकिन, थोड़ी ही दूर भागने के बाद उसे पकड़ लिया गया.
स्पीडी ट्रायल से दिलायी जायेगी सजा
दुष्कर्म का आरोपित पकड़ा गया है. वह पुलिस की गिरफ्त से भागने प्रयास किया. इसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया है. इसके विरुद्ध एक-दो दिनों में चाजर्शीट न्यायालय में दाखिल कर देने की योजना बनायी गयी है. साथ ही इस मामले में स्पीडी ट्रायल से आरोपित को सजा दिलाने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दुष्कर्म कांड में आरोपित के विरुद्ध पर्याप्त सबूत व गवाह हैं.