18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के मार्गो पर चलें

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय प्रमुख सह सीनेट सदस्य रूपेश कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजरुन सिंह, डॉ अशोक कुमार […]

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय प्रमुख सह सीनेट सदस्य रूपेश कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजरुन सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, नगर मंत्री दीपचंद गुप्ता, कॉलेज अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, नगर सह मंत्री राजीव कुमार झा, डॉ पूनम सिंह, डॉ प्रियंवदा गौड़, नितिन कुमार सिंह, अशोक कुमार, उज्ज्वल कुमार, निरंजन कुमार, डॉ साकेत कुमार सिंह, सम्राट पांडेय, शिवम समेत कई अन्य मौजूद थे.

पुण्यतिथि पर बांटे कपड़े
डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को बीआर आंबेडकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में दलित विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री व गरीबों के बीच गरम कपड़े बांटे गये. इस अवसर पर एमयू के कुलसचिव डॉ डीके यादव ने कहा कि बाबा साहेब भारत में समता मूलक समाज के स्वपA द्रष्टा थे. उन्होंने कहा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का प्रसार नहीं होगा, तब तक समता मूलक समाज का निर्माण का स्वप्न अधूरा ही रहेगा. समारोह में ऑल इंडिया भिक्खु संघ के कोषाध्यक्ष भिक्खु प्रज्ञादीप, एनसीइटी के पूर्व सदस्य प्रो अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, एमयू के कॉलेज निरीक्षक डॉ जयराम प्रसाद, डीपीएस कॉलेज के निदेशक संजीव कुमार, कॉलेज के प्रधानाचार्य जयदेव पति, शिक्षक रविशंकर सिंह, रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कॉलेज के सचिव डॉ बीके चौबे ने अतिथियों को स्वागत किया. सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें