शीघ्र जमा करें वार्षिक विवरणी : बीइओगुरुआ. बीआरसी में मंगलवार को प्रधानाध्याापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हुई. इसमें बीइओ ने कहा कि सभी विद्यालयों के बच्चों का बैक खाता खोला जाना अनिवार्य है, तभी छात्रवृति व पोशाक आदि योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि वार्षिक विवरणी जमा नहीं करनेवाले प्रधानाध्यापकों व प्रभारी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसलिए वार्षिक विवरणी यथाशीघ्र जमा किया जाये. साथ ही, संपत्ति का ब्योरा भी प्रस्तुत करें. बीइओ ने प्रधानाध्यापकों व प्रभारी शिक्षकों को निर्देश दिया कि समय से विद्यालय खाेलें व बंद करें. इस मौके पर एमडीएम प्रभारी राजेश कुमार, ख्वाजा जफर, रघुवंश पाठक, अभय कुमार व कुमुद रंजन आदि उपस्थित थे. मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने पर चर्चाफोटो-गुरुआ. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसका नेतृत्व बीडीओ बलवंत कुमार पांडे ने किया. बीडीओ ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूचि मे नाम जोड़ने व हटाने के लिए दावा-आपत्ति को लेकर चर्चा हुई. दावा-आपत्ति के आवेदन लेने के लिए आठ शिक्षको को लगाया गया है. सभी शिक्षकों को दो-दो पंचायतों की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दावा-आपत्ति के लिए 15 आवेदन मिले. यह कार्य 11 जनवरी तक चलेगा. इसके अलावा बीडीओ ने कई अन्य जानकारी भी दी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार दास सेठ व अन्य लोग भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शीघ्र जमा करें वार्षिक विवरणी : बीइओ
शीघ्र जमा करें वार्षिक विवरणी : बीइओगुरुआ. बीआरसी में मंगलवार को प्रधानाध्याापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हुई. इसमें बीइओ ने कहा कि सभी विद्यालयों के बच्चों का बैक खाता खोला जाना अनिवार्य है, तभी छात्रवृति व पोशाक आदि योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि वार्षिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement