शिक्षा के साथ बच्चों को दें संस्कार भी : विधायक फोटो- बोधगया 01- दासो मांझी को कंबल देते विधायक.02- वार्षिक महोत्सव में मौजूद विधायक व अन्य.प्लस टू उच्च विद्यालय बोधगया में आयोजित हुआ वार्षिक महोत्सव खेलकूद में अव्वल आये छात्रों को किये गये पुरस्कृत संवाददाता, बोधगयाकिताबी शिक्षा देने के साथ-साथ शिक्षकों का यह भी कर्तव्य बनता है कि वे बच्चों को संस्कारी बनाएं. यह स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्थल पर है और सड़क के किनारे भी है. इस कारण इस रोड से गुजरनेवाले विदेशी यात्रियों की निगाह भी स्कूल व यहां बच्चों के पर पड़ती है. स्कूल की अच्छी छवि बने, इसका ख्याल रखा जाये. ये बातें बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहीं. वह गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय, बोधगया में आयोजित वार्षिक महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि इस स्कूल से पढ़ाई पूरी कर बोधगया के कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी व स्वरोजगार भी कर रहे हैं. उन्होंने स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं होने पर अफसोस जताया और इसके लिए प्रयास करने का भरोसा स्कूल प्रबंधन को दिया. उन्होंने खेल मैदान के लिए स्कूल की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में भी प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक ने नेवतापुर गांव के बुजुर्ग दासो मांझी व उनकी पत्नी को कंबल भेंट किया. कार्यक्रम में पिछले दिनों आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आये स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में कई छात्रों ने कविता व गीत गाकर भी सुनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के पूर्व प्राचार्य रामकृपाल राम ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक कपिलदेव प्रसाद ने किया. वार्षिक महोत्सव में प्राचार्य पुरुषोत्तम राम, प्रधान लिपिक प्रकाश कुमार, स्पाेर्ट्स शिक्षक शिवेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह यादव व अन्य शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद थे.उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर सभी स्कूलों में वार्षिक महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें छात्र-छात्राओं की कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में पहल की जा रही है.
शक्षिा के साथ बच्चों को दें संस्कार भी : विधायक
शिक्षा के साथ बच्चों को दें संस्कार भी : विधायक फोटो- बोधगया 01- दासो मांझी को कंबल देते विधायक.02- वार्षिक महोत्सव में मौजूद विधायक व अन्य.प्लस टू उच्च विद्यालय बोधगया में आयोजित हुआ वार्षिक महोत्सव खेलकूद में अव्वल आये छात्रों को किये गये पुरस्कृत संवाददाता, बोधगयाकिताबी शिक्षा देने के साथ-साथ शिक्षकों का यह भी कर्तव्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement