21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया कॉलेज के इग्नू सेंटर से क्षेत्रीय कार्यालय, पटना को भेजा जायेगा प्रस्ताव

गया : गया कॉलेज के इग्नू सेंटर में जल्द ही तीन विषयों (मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, बिलिब्स) में पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शुरू हो सकती है. इसके लिए इग्नू के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. यह जानकारी इग्नू सेंटर की तरफ दी गयी है. जानकारी के अनुसार, पीजी में विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालय […]

गया : गया कॉलेज के इग्नू सेंटर में जल्द ही तीन विषयों (मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, बिलिब्स) में पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शुरू हो सकती है. इसके लिए इग्नू के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. यह जानकारी इग्नू सेंटर की तरफ दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, पीजी में विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालय में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए इग्नू को चुनते हैं. गया कॉलेज स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर में अभी राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंगरेजी, हिंदी, इतिहास, कॉमर्स, लोक प्रशासन, रूरल डेवलपमेंट, विकास व विस्तार और मास्टर ऑफ टूरिजम स्टडी में पीजी की पढ़ाई होती है. सेंटर में कई वोकेशनल कोर्स भी चलाये जाते हैं. इन कोर्सों के अलावा वयस्क व्यक्ति लोगों के लिए भी प्रिपेट्री प्रोग्राम के तहत छह माह का कोर्स चलाया जाता है, जिसे पूरा कर कोई भी व्यस्क कर सीधे स्नातक कोर्स में नामांकन ले सकता है.
अगले सत्र में अनुमति मिलने की उम्मीद
सेंटर में मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र व बिलिब्स विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए पटना क्षेत्रिय कार्यालय काे प्रस्ताव भेजा जायेगा. उम्मीद है अगले सत्र में इन विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल जायेगी. इग्नू में नामांकन के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. इस कारण गया कॉलेज के प्राचार्य ने इग्नू स्टडी सेंटर के लिए और जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. छात्रों की संख्या बढ़ने पीछे इग्नू में नामांकन के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होना माना जाता है.
डॉ रामविलास सिंह, को-ऑर्डिनेटर, इग्नू स्टडी सेंटर, गया कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें