बोधगया: सूबे की उच्च शिक्षा वेंटिलेटर पर है. राज्य सरकार के इशारे पर ही वोकेशनल कोर्स में नामांकन पर रोक लगायी गयी है, ताकि निजी विश्वविद्यालय खोले जा सकें.
ये बातें मगध विश्व विद्यालय छात्र संघ (सेंट्रल पैनल) के अध्यक्ष रामनंदन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि कॉलेजों व विश्व विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों के काफी पद रिक्त हैं. इससे पढ़ाई बाधित हो रहा है.
उन्होंने स्थायी कुलपति की नियुक्ति में विलंब को भी सरकार की ही लापरवाही कहा. साथ कहा कि आज स्थिति यह हो गयी है कि मगध विश्वविद्यालय को फर्जी कहा जाने लगा है.