साल नया, पर चुनौतियां पुरानीफ्लैग. नये साल में नगर निगम के पास कोई नयी प्लानिंग नहींवेलकम 2016 का लोगो लगाएंइस साल भी सफाई व पेयजल पर ही रहेगा जोर संवाददाता, गया नये साल में नगर निगम के पास फिलहाल कोई नयी प्लानिंग नहीं है. निगम शहर की सफाई व पानी को ही बेहतर करने में अपना पूरा जोर लगायेगा. दोनों ही समस्या शहर के लिए बहुत पुरानी हैं, लेकिन आज तक निगम इन्हें सुलझा नहीं पाया. ऐसे में अब भी नये साल की प्राथमिकताओं में इन्हें ही शामिल किया गया है. हाल ही में नगर विकास विभाग की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पहले फेज में उपलब्ध कराये करीब साढ़े चार करोड़ से निगम शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश में है. पेयजल को बेहतर करने के लिए भी प्लानिंग हो रही है. पेयजल समस्या से निबटना नये साल में सबसे पहले शहर में पानी की ही समस्या के संकेत मिल रहे हैं. बारिश नहीं होने की वजह से जनवरी में वाटर लेवल नीचे जाने की पूरी संभावना बनी हुई है. इधर कुछ दिनों पहले किर्लोस्कर प्रोजेक्ट के फेल होने से शहर के पश्चिमी क्षेत्र में पानी की समस्या हो गयी थी. इस घटना ने शहर के दूसरे इलाके के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. हालांकि नगर निगम व पीएचइडी दोनों का यह दावा है कि जनवरी में ही तमाम इंतजाम कर लिये जायेंगे. दंडीबाग में नयी बोरिंग किये जाने की योजना बन गयी है. इसके साथ ही स्टैंडबाइ (अापात उपयोगी) मोटर का भी इंतजाम किया जायेगा. हाल ही में डीएम कुमार रवि ने भी पानी की व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश जारी किया है . डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए भी प्लान तैयार है. नये साल में इसे शुरू करना है. 15 जनवरी से शहर के कुछ वार्डों से इसे शुरू करना है. इस काम के लिए नगर निगम ने 40 नये हॉपर खरीदने का भी प्रस्ताव तैयार किया है, इनमें से 10 उपलब्ध हैं. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती होगी. शहर में हर रोज कचरे की मात्रा भी बढ़ रही है, लेकिन संसाधन में कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं होने से मुश्किलें आती है. इस बार नये उपकरण आ जाने से हालात बेहतर होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पिछले कई वर्षों से प्लानिंग चल रही है, पर अब तक इस पर कोई भी काम शुरू नहीं हो सका. पहले तो कई महीने जगह तलाशने में ही बीत गये, उसके बाद टेंडर प्रक्रिया की गयी लेकिन ये भी नहीं हो सका. प्रोजेक्ट के लिए नईली डंपिंग ग्राउंड (25 एकड़)का चयन किया गया है. एक बार फिर से टेंडर की बात हो रही है. हालांकि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट फल्गु नदी में शहर के गंदे पानी को जाने से रोकने के लिए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी प्रोजेक्ट तैयार हुआ है. बुडको ने इसका प्लान तैयार कर लिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के सभी जगहों पर गंदे पानी है, उसे एक स्थान पर जमा किया जायेगा. पानी से कचरा हटा कर उसे नदी में बहा दिया जायेगा. करीब 350 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर अभी तक कोई काम होता नजर नहीं आ रहा. इस प्लांट के लिए कंडी नवादा क्षेत्र का चयन किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक लोन मुहैया करा रही है. टैक्स कलेक्शन की स्थिति खराबवैसे तो कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, लेकिन शहर में पानी और सफाई हमेशा से ही अहम रहा है. अफसोस यह है कि अभी तक इस पर कोई ठोस काम नहीं हो सका है. नये साल में हमारी पूरी कोशिश होगी कि शहर में पानी व सफाई के इंतजाम बेहतर हो सके. सफाई के लिए हमने डोर टू डोर कलेक्शन का प्लान तैयार कर लिया है. 15 जनवरी से कुछ वार्डों में काम शुरू भी हो जायेगा. इसके अलावा पानी की समस्या से निबटने के लिए भी प्लान तैयार कर लिया गया है. दो बड़े नये टैंकर आ गये है. इसके अलावा दंडीबाग में स्टैंडबाइ मोटर का भी इंतजाम रखा जायेगा. राजस्व बढ़ाना भी एक सबसे अहम मुद्दा है. अभी जो टैक्स कलेक्शन की स्थिति है, वह बेहद खराब है. इसे ठीक करने को लेकर अभी से ही कवायद की जा रही है. उम्मीद है कि नये साल में टैक्स कलेक्शन को बेहतर कर सकेंगे. निगम की खाली पड़ी जमीनों का व्यावसायिक प्रयोग भी करना है. उम्मीद है कि दो बड़े प्रोजेक्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर भी नये साल में कुछ काम शुरू हो सके. हालांकि यह दोनों बड़े प्रोजेक्ट हैं, एशियन डेवलपमेंट बैंक इस पर काम कर रही है. जाहिर है इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में वक्त लगेगा. विजय कुमार, नगर आयुक्त
BREAKING NEWS
साल नया, पर चुनौतियां पुरानी
साल नया, पर चुनौतियां पुरानीफ्लैग. नये साल में नगर निगम के पास कोई नयी प्लानिंग नहींवेलकम 2016 का लोगो लगाएंइस साल भी सफाई व पेयजल पर ही रहेगा जोर संवाददाता, गया नये साल में नगर निगम के पास फिलहाल कोई नयी प्लानिंग नहीं है. निगम शहर की सफाई व पानी को ही बेहतर करने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement