17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगता के युवक ने गया में की ठगी

गया/धनबाद : गया शहर के करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मोहम्मद नईम खान नामक युवक द्वारा लाखों रुपयों की ठगी करने व कई युवकों का ऑरजिनल पासपोर्ट रख लेने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार हुए युवकों की शिकायत को एसएसपी […]

गया/धनबाद : गया शहर के करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मोहम्मद नईम खान नामक युवक द्वारा लाखों रुपयों की ठगी करने व कई युवकों का ऑरजिनल पासपोर्ट रख लेने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार हुए युवकों की शिकायत को एसएसपी गरिमा मलिक ने गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर धनबाद जिले के जोगता थाने

के (पोस्टऑफिस-सिजुआ-भदरीचक) फतेहपुर मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद नईम खान के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज की गयी. आरोपित मोहम्मद नईम ने गया शहर के करीमगंज के रहनेवाले 26 युवकों से 12.13 लाख रुपयों की ठगी की. साथ ही 12 युवकों का पासपोर्ट की ऑरजिनल कॉपी भी ले भागा. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ठगी का आरोपित इस वक्त कहां है, इस बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. मो नईम गया शहर के अलीगंज रोड नंबर- नौ में मोहम्मद सलीम खान के मकान में किराये पर रहता था.

कई मुंबई एयरपोर्ट से लौटे : ठगी का खुलासा तब हुआ जब कुछ युवकों को वह विदेश भिजवाने के लिए मुंबई ले गया. लेकिन उन युवकों को वीजा नहीं होने के कारण उन्हें एयरपोर्ट से लौटना पड़ा. तब युवकों को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद वे मोहम्मद नईम को खोजने लगे, तो वह मोबाइल फोन पर अनाप-शनाप बातें करने लगा. खुद को उसने नटवरलाल भी बताया. जब उसे एफआइआर करने की धमकी दी गयी तो उसकी बीवी ने भी नईम का ही साथ दिया. और नईम खान का पक्ष लेते हुए कई बातें सुनायीं. तब, थकहार कर हम सभी ने एसएसपी से मुलाकात कर इसकी शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें